लखनऊ में पहली बार बड़े मंगल का नहीं हो रहा आयोजन, श्रद्धालुओं के दर्शन को नहीं खुले कपाट

पहली बार बड़े मंगल में मेले का आयोजन नही हो रहा है. ज्येष्ठ में पड़ने वाले बड़े मंगल की बड़ी मान्यता है. लॉकडाउन के कारण सभी मन्दिर बन्द हैं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
demo photo

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

पहली बार बड़े मंगल में मेले (Big Tuesday) का आयोजन नही हो रहा है. ज्येष्ठ में पड़ने वाले बड़े मंगल की बड़ी मान्यता है. लॉकडाउन के कारण सभी मन्दिर बन्द हैं. आज भी सभी मन्दिर बन्द हैं. हर साल रात 12 बजे ही होती थी आरती और उसके बाद दर्शन शुरू होता था. इस बार श्रद्धालुओं (Devotee) के दर्शन को कपाट नही खुले हैं. लेकिन प्रभु हनुमान की आरती वैसे ही रात में 12 बजे सम्पन्न हुई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के 74 जिलों में कोरोना का कहर, 3573 संक्रमित, अब तक 80 लोगों की मौत

74 जिले कोरोना के चपेट में

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. इसकी जद में अब प्रदेश के 74 जिले आ गए हैं. महज एक जिला ही बचा है, जहां कोरोना नहीं है. सोमवार को 109 नए मरीजों का पता चलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,573 हो गई है. संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 80 तक पहुंच गया है. राहत ही बात यह कि अब तक 1,798 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि देश में करोड़ों लोगों द्वारा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया गया है. प्रदेश में भी करोड़ों लोग इस एप का प्रयोग कर खुद को सुरक्षित रखे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- खोड़ा इलाके को पूरी तरह किया सील, 14 मामले आए सामने, एक की मौत

अबतक 80 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि अब तक आरोग्य सेतु एप की मदद से 2,058 अलर्ट पर कार्रवाई की गई है और 9 लोगों को कोरोना पॉजिटिव के रूप में चिन्हित किया गया. प्रसाद ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में 78़ 5 प्रतिशत पुरुष और 21.5 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. 60 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग में 8.1 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं 40 से 60 उम्र वर्ग के 25.5 प्रतिशत, 20 से 40 उम्र वर्ग में 48.7 प्रतिशत और 20 वर्ष से कम 17.7 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

Lucknow Big Tuesday temple pilgrims Devotee
      
Advertisment