कोहरे के कारण दिन में लाइट जलाकर चल रही गाड़ियां, ठंड से राहत के आसार नहीं

उत्तर भारत में रविवार को ठंड के कारण ठिठुरन देखने को मिली. तापमान लुढ़कने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली.

उत्तर भारत में रविवार को ठंड के कारण ठिठुरन देखने को मिली. तापमान लुढ़कने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
कोहरे के कारण दिन में लाइट जलाकर चल रही गाड़ियां, ठंड से राहत के आसार नहीं

कोहरे के कारण लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है।( Photo Credit : News State)

उत्तर भारत में रविवार को ठंड के कारण ठिठुरन देखने को मिली. तापमान लुढ़कने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. राष्ट्रीय राजधानी के लोधी रोड में 2.8 डिग्री सेल्सियस, पालम में 3.2 डिग्री और सफदरजंग में 3.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. ठंड के साथ ही कोहरे ने भी अपना प्रकोप दिखाया. कोहरे के कारण हवाई यातायात, वाहनों और रेल के संचानल पर प्रभाव देखने को मिला. नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली एनसीआर के लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है. अगले 48 घंटे में यहां मौसम की स्थिति में सुधार हो सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिल्ली में छाया घना कोहरा, Express Way पर हुए सड़क हादसे में गई 6 लोगों की जान

वहीं उत्तर प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में इस समय हड्डी कंपा देने वाली ठंड देखने को मिल रही है. इससे हाल-फिलहाल में कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. पछुआ हवा के कारण गलन बढ़ने और खिली धूप न निकलने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला. जिसके कारण लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में तेज शीतलहर के कारण 59 लोगों की मौत हो गई. राज्य सरकार का कहना है कि मौतें स्वास्थ्य कारणों से हुई है न कि शीतलहर के कारण. न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Source : News Nation Bureau

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
      
Advertisment