Advertisment

लालू यादव की पैरवी के लिए जज के पास फोन करने के मामले में CM योगी आदित्यनाथ ने मांगी रिपोर्ट

रांची सीबीआई कोर्ट के जज शिवपाल सिंह के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव को सजा सुनाए जाने से पहले उनके पास कई फोन आए थे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
लालू यादव की पैरवी के लिए जज के पास फोन करने के मामले में CM योगी आदित्यनाथ ने मांगी रिपोर्ट

लालू यादव और योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के चर्चित चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव की कथित पैरवी के लिए सीबीआई के स्पेशल जज शिवपाल सिंह को फोन किये जाने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाई है।

योगी ने झांसी के कमिश्नर को पूरे मामले की प्रमुखता से जांच के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने अपने आदेश में कहा कि जांच संबंधी रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपे।

रांची सीबीआई कोर्ट के जज शिवपाल सिंह के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव को सजा सुनाए जाने से पहले उनके पास कई फोन आए थे।

जज ने 4 जनवरी को लालू की सजा पर बहस के दौरान कहा था, 'मैं किसी की नहीं सुनता। आपके (लालू) शुभचिंतकों के फोन बहुत दूर-दूर से आते हैं।'

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश के जालौन के डीएम मन्नान अख्तर और एसडीएम ने कथित तौर पर जज शिवपाल सिंह को फोन कर लालू की पैरवी की।

और पढ़ें: चारा घोटाला:लालू की बढ़ सकती है मुश्किलें, अब तीसरे केस में होगा फैसला

हालांकि अख्तर ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मैंने न तो किसी को फोन किया और न मैंने किसी से ऐसी बात की है। मेरा बिहार से कोई संबंध नहीं है। जज शिवपाल सिंह जालौन के शेखपुर खुर्द गांव के ही रहने वाले हैं।

आपको बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने चारा घोटाले के एक मामले में 6 जनवरी को साढ़े तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पर इस मामले में पांच लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।

सीबीआई अदालत ने पिछले साल 23 दिसंबर को घोटाले के संबंध में लालू प्रसाद और 15 अन्य को दोषी करार दिया था।

और पढ़ें: जेल में पहुंचे लालू यादव के 'सेवादार', खुलासा होने पर गरमाई सियासत

HIGHLIGHTS

  • चारा घोटाला मामले में लालू यादव की पैरवी के लिए जज के पास आए थे फोन
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी के कमिश्नर से पूरे मामले में मांगी रिपोर्ट
  • जालौन के डीएम और एसडीएम ने जज के पास कथित तौर पर किया था फोन

Source : News Nation Bureau

fodder scam case Judge Yogi Adityanath lalu prasad yadav Shivpal Singh cbi
Advertisment
Advertisment
Advertisment