मेरठ में गंग नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं.

इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मेरठ में गंग नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. कांवड़ मार्ग पर एक कार गंग नहर में गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर में ट्रिपल मर्डर, ट्यूबवेल की हौदी में मिले तीन बच्चों के शव

जानकारी के मुताबिक, रोहटा थाना क्षेत्र के कावड़ मार्ग पर भलसोना गांव के पास तेज गति से आ रही अर्टिका गाड़ी का टायर फट गया था, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को बाहर निकाला, तब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी. अन्य 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.

यह भी पढ़ें- सूरत हादसा: मरने वाले बच्चों की संख्या हुई 23, जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूद गए थे बच्चे

कार (नंबर- HR 55 AE 3253) से यह परिवार गुरुग्राम से हरिद्वार (Haridwar) जा रहा था. हादसे के वक्त कार में 11 लोग सवार थे. मृतकों की पहचान संदीप गुप्ता (30 साल), आशुतोष (5 साल), अंस (8 साल), अंशिका (3 साल), ड्राइवर विक्की के रूप में हुई है. जबकि घायलों में सोनी, देवी प्रसाद, आशा गुप्ता,  शालिनी और आराध्य शामिल हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह वीडियो देखें- 

meerut meerut news Meerut Accident Meerut gang canal Five people dead in Meerut car accident in Meerut
      
Advertisment