उत्तर प्रदेश के रामपुर में मकान की दीवार गिरने से पांच लोग दबे, तीन बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के रामपुर में घर की दीवार गिरने से पांच लोग दबे, तीन बच्चों की मौत

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
wall collapse

कच्ची दीवार गिरी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश के रामपुर में दर्दनाक हादसा हुआ. एक कच्ची मकान की दीवार गिरने से पांच बच्चे दब गए. इसमें तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जिले के भोट थाना  क्षेत्र में कच्ची दीवार गिरने से उसके नीचे खेल रहे पांच बच्चे दब गए. घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मिट्टी के अंदर  फंसे बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तबतक तीन बच्चों की मौत हो चुकी थी. जबकि दो की हालत गंभीर थी. आनन फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों का इलाज जारी है. घटना के बाद गांव में परिजनों की चीख-पुकार मची हुई है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनकरी गांव के आले हसन का कच्चा मकान है. इसमें  भूसा रखा हुआ था. दोपहर 2 बजे के आसपास पांच से छह बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान मिट्टी की दीवार भरभराकर गिर गई. जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई. वहीं, दो बच्चे अब भी गंभीर है. 

Source : News Nation Bureau

wall collapse wall collapse in uttar pradesh wall collapse in rampur
      
Advertisment