योगी आदित्यनाथ का दावा, यूपी में 6 एम्स खोलेंगे, 5 लाख डॉक्टरों की कमी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में 56 वेंटिलेटर का लोकार्पण किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में 56 वेंटिलेटर का लोकार्पण किया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
योगी आदित्यनाथ का दावा, यूपी में 6 एम्स खोलेंगे, 5 लाख डॉक्टरों की कमी

केजीएमयू में संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में 56 वेंटिलेटर का लोकार्पण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में 5 लाख डॉक्टरों की जरूरत है। 

Advertisment

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 5 साल में 25 मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 6 एम्स अस्पताल खोलना है।

उन्होंने डॉक्टरों से साफ-साफ कहा कि वह निजी प्रैक्टिस ना करें। जांच के नाम पर मरीजों से नहीं लूटें। 

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अच्छे डॉक्टर सैफई और कन्नौज भेजे जाते थे और गोरखपुर को बूचड़खाना दिया।

डॉक्टरों में संवेदनशीलता पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मरीज से बोला जाये तो आधी बीमारी दूर हो जाती है। पैसे नहीं, दुआ के लिए काम करिए।' उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है।

और पढ़ें: IPL 10 में नहीं बल्कि विज़डन में चला विराट का जादू, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लीडिंग क्रिकेटर बनें कोहली

और पढ़ें: योगी के फार्म लोन माफी मॉडल का फडणवीस सरकार कर रही है अध्ययन

Source : News Nation Bureau

KGMU Lucknow Yogi Adityanath Uttar Pradesh doctors Akhilesh Yadav
Advertisment