Advertisment

UP के बांदा में पहले नाबालिग के साथ किया gangraped, फिर धर्म परिवर्तन का बनाने लगे दबाव

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर अगुवा कर लिया गया और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इतना ही नहीं रेप के बाद नाबालिग पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
rape
Advertisment

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने पहले नाबालिग को ब्लैकमेल किया और फिर उसे अगुवा कर लिया. जिसके बाद आरोपी नाबालिग को सुनसान जगह पर ले गए और एक-एक कर रेप की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म 

घटना को लेकर पीड़िता के परिवार ने बताया कि उनकी दोनों बेटियां गांव के एक समारोह में गई थी. जहां दूसरे गांव के दो युवक मिल गए और मेरी बेटियों को ब्लैकमेल करने लगे. समारोह से जब दोनों बेटियां घर लौट रही थी, तो दोनों युवकों ने मेरी बेटी को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उसे किडनैप कर ले गए. जिसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया.

यह भी पढ़ें- भोजपुरी को 'आधिकारिक भाषा' बनाने की फिर उठी मांग, जानें क्या होगा फायदा

गैंगरेप के बाद धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

गैंगरेप के बाद मेरी बेटी पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया. एक दिन मौका पाकर मेरी बेटी वहां से भाग निकली. जिसके बाद उसने हमें पूरी घटना की जानकारी दी. घर पहुंचने के बाद नाबालिग अपनी मां के साथ थाने पहुंची और रेप का केस दर्ज कराया. फिलहाल पीड़िता सदमे में है. वह कुछ भी कहने से बच रही है. 

यह भी पढ़ें- 24 घंटे में लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी को खत्म कर दूंगा, पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती

पीड़िता ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

मामले पर पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव की एक नाबालिग के साथ रेप की घटना सामने आई है. आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. नाबालिग का भी मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है. पीड़ित परिवार ने अपनी बच्ची के लिए न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

UP News today uttar pradesh news UP crime Crime news
Advertisment
Advertisment
Advertisment