UP में कोरोना से पहली मौत, 25 वर्षीय युवक ने अस्पताल में तोड़ दम

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी, लेकिन दोबारा जांच के लिए उसे लखनऊ के केजीएमयू लैब भेजा गया था.

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी, लेकिन दोबारा जांच के लिए उसे लखनऊ के केजीएमयू लैब भेजा गया था.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
demo photo

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. बस्ती का रहने वाला 25 साल का एक युवक ने तोड़ा दम. युवक की गोरखपुर में इलाज के दौरान हुई मौत. युवक ने बीआरडी कॉलेज में आखिरी सांस ली. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी, लेकिन दोबारा जांच के लिए उसे लखनऊ के केजीएमयू लैब भेजा गया था. वहां भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बाहर से लौटे लोगों की जानकारी देना युवक को पड़ा महंगा, पीट-पीटकर मार डाला

बता दें कि कोरोना वायरस से होने वाली पहली मौत है. साथ ही इतनी कम उम्र में मौत का देश में भी यह पहला मामला है. केजीएमयू लखनऊ के मीडिया प्रभारी डॉ सुधीर सिंह के मुताबिक, गोरखपुर से जो सैम्पल आया था, वह जांच में पॉजिटिव मिला है. गोरखपुर में हुई जांच भी सही थी. केजीएमयू से क्रॉस चेक होना था. इसमें भी मामला सही पाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि जिस युवक की मौत हुई है. उसके पास कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है.

यह भी पढ़ें- 5 दिन में खाली हुआ तब्लीग़ी मरकज, बाहर निकाले गए 2100 लोग

वह एक परचून की दुकान चलाता था. लेकिन वह अचानक बीमार रहने लगा था. टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था. जिसके बाद इलाज शुरू हुआ. लेकिन युवक की मौत हो गई. युवक को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में एडमिट करवाया गया था. पहले उसे कोरोना वार्ड में नहीं रखा गया था. बाद में लक्षण दिखने पर उसे कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया था. जिन 12 डॉक्टरों ने उसका इलाज किया था, उन्हें भी क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही उसके परिवार वालों की भी जांच की जा रही है.

Yogi Adityanath Uttar Pradesh corona death corona death in up first detah in up corona
Advertisment