उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीटा, मौत

घटना से नाराज परिजनों ने सड़क पर शव रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी

author-image
Sushil Kumar
New Update
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीटा, मौत

Firozabad Uttar Pradesh a youth was beaten up by a mob on suspicion

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बच्चा उठाने के शक में शुक्रवार को साठ फुटा रोड निवासी युवक जफरुद्दीन की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. घायल युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई. इस घटना से नाराज परिजनों ने सड़क पर शव रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी. सूचना मिलने पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक के परिजनों ने एक समाज विशेष पर युवक की पिटाई करने का आरोप लगाया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें -जयपुर की पूर्व राजकुमारी और सांसद दीया बोलीं- भगवान राम के वंशज पूरी दुनिया में हैं 

पुलिस अधीक्षक (सिटी) प्रबल प्रताप सिंह ने बताया, "थाना रामगढ़ क्षेत्र में बच्चा चोरी का आरोप लगाकर लोगों ने 60 फुटा रोड निवासी जफरुद्दीन को पीट-पीट कर घायल कर दिया था. पुलिस ने उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. एसपी सिटी ने कहा, "मृतक के घर वालों ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. बच्चा चोरी से इस घटना का कुछ भी लेना-देना नहीं है. घटना का कारण पता किया जा रहा है. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."

Utta Pardesh child theft mob lynching news Firozabad Uttar Pradesh police
      
Advertisment