Lucknow Hospital Fire : लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 बजे अस्पताल की दूसरी मंजिल पर अचानक आग की लपटें दिखाई दीं. देखते ही देखते धुआं इतना घना हो गया कि सांस लेना मुश्किल हो गया. अस्पताल में भर्ती मरीजों, खासकर बच्चों और गंभीर रोगियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई.

author-image
Mohit Sharma
New Update

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात भीषण आग लग गई. अस्पताल की दूसरी मंजिल पर शुरू हुई आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया, जिससे पूरा फ्लोर धुएं और लपटों से भर गया. आग की सूचना मिलते ही मरीजों, तीमारदारों और अस्पताल कर्मियों में अफरातफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचकर आग बुझाने और मरीजों को सुरक्षित निकालने में जुटी हैं.

Advertisment

अस्पताल की दूसरी मंजिल पर अचानक आग की लपटें दिखाई दीं

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 बजे अस्पताल की दूसरी मंजिल पर अचानक आग की लपटें दिखाई दीं. देखते ही देखते धुआं इतना घना हो गया कि सांस लेना मुश्किल हो गया. अस्पताल में भर्ती मरीजों, खासकर बच्चों और गंभीर रोगियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई. डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तत्काल मरीजों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की, लेकिन घने धुएं ने रेस्क्यू ऑपरेशन को चुनौतीपूर्ण बना दिया.

फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. रेस्क्यू टीमें रस्सियों और सीढ़ियों की मदद से मरीजों को सुरक्षित निकाल रही हैं. पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

Fire in Lucknow Hospital
      
Advertisment