Lucknow: पिकअप भवन की तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

लखनऊ (Lucknow) में बुधवार को तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने की सूचना आ रही है.

लखनऊ (Lucknow) में बुधवार को तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने की सूचना आ रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Lucknow: पिकअप भवन की तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

लखनऊ में लगी आग (ANI)

लखनऊ (Lucknow) में बुधवार को तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने की सूचना आ रही है. सूचना पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गए हैं. आग लगते ही वहां को लोगों में अफरा-तफरी मच गई है. हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने बिल्डिंग में रहने वालों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. 

Advertisment

लखनऊ में स्थित पिकअप भवन की तीन मंजिलों में देर शाम अचानक आग लग गई. इस पर वहां के लोगों ने फोन कर घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. आनन-फानन में पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.

घटना की सूचना मिलते ही सीएम ने मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित कर दी है. उन्होंने 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगा है. वहीं, पुलिस भी जांच जुट गई है कि आखिर ये आग कैसे लगी और इसका दोषी कौन है?

fire tenders Fire Latest News CM has ordered a 3-member committee to file a report within 48 hours Fire broke out on three floors of Picup Bhawan Lucknow News Fire in Lucknow
Advertisment