Lucknow Lok Bandhu Hospital Fire: लोकबंधु अस्पताल में लगी आग, 250 मरीजों का हुआ रेस्क्यू, अब क्या हैं हाल?

Lucknow News: सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, सभी मरीजों की हालत स्थिर है और उन्हें तुरंत आवश्यक इलाज मुहैया कराया गया. अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया कि सभी विभागों की टीमें लगातार मरीजों की देखरेख कर रही हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात करीब 9:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया, लेकिन एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती  250 मरीजों को सिविल, बलरामपुर, केजीएमयू, लोहिया और अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया.  वर्तमान स्थिति की बात करें तो कुल 24 मरीजों को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. 

Advertisment

सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, सभी मरीजों की हालत स्थिर है और उन्हें तुरंत आवश्यक इलाज मुहैया कराया गया. अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया कि सभी विभागों की टीमें जैसे कि ऑर्थोपेडिक, न्यूरो सर्जरी, जनरल सर्जरी और फिजिशियन लगातार मरीजों की देखरेख कर रही हैं. 

डॉक्टरों ने जानकारी दी कि आए हुए मरीजों में तीन ऑर्थोपेडिक केस हैं और दो मरीज ऐसे हैं जो दवाओं की कमी (शॉर्टेज ऑफ ड्रग्स) से जुड़ी समस्या के साथ लाए गए थे. इन सभी की हालत फिलहाल स्थिर है और आईसीयू में भर्ती दो गंभीर मरीजों की स्थिति भी नियंत्रण में है. अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. एक मरीज की मौत आग की घटना के दौरान रास्ते में हुई, जिसकी पुष्टि संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई है. बाकी सभी मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

Uttar Pradesh UP News Lucknow News Lucknow fire up accident UP Accident news up accident news in hindi Lucknow Accident
      
Advertisment