UP: फिरोजाबाद में देर रात पटाखे फैक्ट्री में लगी आग, 4 की मौत, 6 की स्थिति गंभीर

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बीती रात पटाखे फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई. इस घटना में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें 4 की मौत और 6 लोग की स्थिति गंभीर बातई जा रही है.

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बीती रात पटाखे फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई. इस घटना में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें 4 की मौत और 6 लोग की स्थिति गंभीर बातई जा रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
FIRE BLAST

देर रात पटाखे फैक्ट्री में लगी आग

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बीती रात पटाखा गोदाम में भयानक विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई. यह घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में घटी. इस धमाके में सिर्फ गोदाम ही नहीं बल्कि आसपास के कई मकान आग की चपेट में आ गए. मिली जानकारी के अनुसार, यह पटाखा गोदाम गलत तरीके से संचालित हो रहा था. गोदाम चंद्रकांत के मकान में था, जबकि इसकी परमिशन गांव के बाहर की मिली थी.

Advertisment

देर रात पटाखा फैक्ट्री में लगी आग

बावजूद इसके किराए पर मकान लेकर इसका संचालन किया जा रहा था. रात के करीब 10.30 बजे पटाखा गोदाम में आग लगी. जिसके बाद अग्निशमन विभाग के साथ ही कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. आगरा आईजी दीपक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि 10 लोगों का रेस्क्यू किया गया है और चार की मौत हो चुकी है. वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 

यह भी पढ़ें- Weather Update: इन 13 राज्यों में होगी जबरदस्त बारिश, दिल्ली में आज फिर बरसात

4 लोगों की मौत, 6 लोग घायल

अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर पटाखा फैक्ट्री में आग कैसे लगी. वहीं, अचानक से फैक्ट्री में आग लगी और देखते ही देखते वह पूरे गोदाम में फैल गया. जिसके बाद भीषण विस्फोट हुआ. इस विस्फोट से स्थानीय ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. जेसीबी की मदद से मलबे में दबे लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया. आग पर काबू पाने में दमकल की टीम को कई घंटे लग गए. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. इस घटना से 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं. घटना के बाद से फैक्ट्री का मालिक फरार है. 

घटना के बाद फैक्ट्री मालिक फरार

वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड काफी देरी से पहुंची. जिसकी वजह से लोगों की जान चली गई. कुछ आक्रोशित लोगों ने तो पुलिस पर पथराव भी किया. आईजी ने घटना पर कहा कि ग्रामीणों को समझाकर बचाव कार्य शुरू किया गया और रात के करीब 11 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ. प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया है कि कानपुर के रहने वाले भूरे खां नामक शख्स यहां रहकर पटाखे की फैक्ट्री चलाता था. उसने अपने पड़ोसी का मकान भी किराए पर ले लिया था और वहीं बिना परमिशन के पटाखे की फैक्ट्री चला रहा था. इस आगजनी का शिकार फैक्ट्री का चौकीदार हो गया, जो अपने परिवार के साथ यही रहता था. फिलहाल पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

UP News Fire broke out in firecracker factory in Firozabad today uttar pradesh news
Advertisment