उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई. आज सुबह मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र में आग पहले एक कीटनाशक फैक्ट्री में लगी थी. जिसके बाद धीरे-धीरे आग ने आसपास की फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल दमकल विभाग की गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था युवक, सिर्फ इस वजह से ससुर ने जिंदा जला दिया
आग ने ऐसा विकराल रूप ले लिया कि उसकी लपटें काफी दूर से भी देखी जा सकती हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में भी हड़कंप मच गया. इसके बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अकेले लड़ेगी अगला विधानसभा चुनाव, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही ये बड़ी बात
अभी तक इस घटना में किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं हैं. हालांकि आग लगने से फैक्ट्रियों में रखा सामान जलकर राख हो गया है. इससे कई लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
यह वीडियो देखें-