उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा खनिज चेक पोस्ट के पास रविवार तड़के एक बालू भरा ट्रक पलट गई जिससे उसमें आग लग गयी, जिससे ट्रक में फंसकर उसका चालक जिंदा जल गया. तिंदवारी थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज कुमार सिंह ने बताया, "थाना क्षेत्र के बेंदा खनिज चेक पोस्ट के पास रविवार करीब साढ़े चार बजे बांदा से ओवरलोड बालू भरकर फतेहपुर जा रहा एक ट्रक अचानक अगला टायर फटने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे गहरी खायीं में पलट गया.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों के लिए आगे आईं ध्वनि भानुशाली, ऐसे की मदद
टैंक फटने से ट्रक में लगी आग
इस दौरान डीजल टैंक फटने से ट्रक में आग लग गई. उन्होंने बताया, "ट्रक के केबिन में फंसे चालक की वहीं जिंदा जलकर मौत हो गई है. ट्रक में लिखे फोन नम्बर में बात करने पर ट्रक चालक की पहचान रायबरेली जिले के लालगंज क्षेत्र के चचिहा गांव निवासी राणा सिंह (25) के रूप में हुई है, जिसका जला हुआ शव परिजनों के आ जाने पर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है."