उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक घर में आग लगने से घर में मौजूद 5 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. मामला लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके के थाना राम विहार फेस 2 का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार आग घर के अंदर शॉर्ट सर्किट होने से लगी है. जानकारी के अनुसार मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है.
बताया जा रहा है कि यह हादसा शार्ट सर्किट से हुआ है.आग लगने की सूचना रात 2 बजकर 40 मिनट पर दमकल विभाग को दी गई.करीब 45 मिनट बाद मौके पर राहत कार्य शुरु हुआ था.आग को काबू करने के लिए घटना स्थल पर 12 दमकल की गाड़ियां पहुंची.
यह भी पढ़ें- अब इस बीजेपी नेता ने पर चुनाव आयोग ने टेड़ी की अपनी नजर, दिया यह आदेश
हादसे के वक्त मालिक टीएन सिंह बाहर गए हुए थे.खबर लिखे जाने तक 5 शव बाहर निकाले जा चुके हैं. मृतकों की पहचान जूली सिंह (48) पत्नी सुमित, डब्लू सिंह (50), सुमित सिंह (31) बच्ची बेबी (6 माह) और वंदना सिंह के रूप में हुई है.मृतकों में पति-पत्नी और उनकी छह माह की बेटी शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau