New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/uttar-pradeshdmboyx-81.jpg)
कानपुर के चकेरी की घटना
उत्तर प्रदेश में कानपुर के चकेरी से आग लगने की खबर है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पुहंच गई हैं.
Advertisment
Fire breaks out at a tannery in Chakeri, Kanpur. Fire tenders rushed to the spot. More details awaited. pic.twitter.com/fVMOetpnwN
— ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2019
बता दें कानपुर के जाजमऊ निवासी मोहम्मद मैन की संजय नगर में टेनरी है. टेनरी की ऊपरी मंजिल पर दोपहर में शार्ट सर्किट से चमड़े के कच्चे माल में आग लग गई. वहां पर मौजूद कई कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. इसके बाद आग बढऩे पर शोर मचाते हुए सभी बाहर भाग निकले. मौके पर मीरपुर व जाजमऊ फायर स्टेशन से तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची.
फायर कर्मियों ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि वहां रखे केमिकल के ड्रम नहीं फटे वरना हादसा बड़ा हो सकता था. टेनरी मालिक ने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है.