यूपी में किया जा रहा जाति आधारित सर्वे, FIR हुआ दर्ज

उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जाति आधारित सर्वे मामले में FIR दर्ज किया गया है. राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में IT एक्ट और जातिगत भावना भड़काने (section 501-A) के तहत मामला दर्ज हुआ है.

उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जाति आधारित सर्वे मामले में FIR दर्ज किया गया है. राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में IT एक्ट और जातिगत भावना भड़काने (section 501-A) के तहत मामला दर्ज हुआ है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
cm yogi adityanath

CM Yogi( Photo Credit : (फाइल फोटो))

उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जाति आधारित सर्वे मामले में  FIR दर्ज किया गया है. राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में IT एक्ट और जातिगत भावना भड़काने (section 501-A) के तहत मामला दर्ज हुआ है. बता दें कि यूपी में 744717843 नंबर से कॉल कर किया जा रहा था सर्वे. इस नंबर से कॉल कर पूछा जा रहा था कि क्या योगी सरकार सिर्फ एक जाति विशेष के लिये काम कर रही है. सरकार के खिलाफ जातिगत सर्वे के इस कॉल से सनसनी गई है. शासन के निर्देश पर इस मामले में  FIR दर्ज किया गया है.

Advertisment

बता दें कि पिछले कई हफ्तों से उत्तर प्रदेश में जाति की राजनीति को लेकर सियासी जंग की स्थिति है. अखिलेश यादव, मायावती और कांग्रेस ब्राह्मण राजनीति को लेकर काफी मुखर हुए हैं. ऐसे में फोन पर किए जा रहे इस सर्वे से नई सनसनी मच गयी है. खास बात यह है कि सर्वे के दौरान यह नहीं बताया जा रहा है कि इसे कौन कर रहा है. 

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश Yogi Government caste based survey योगी सरकार जातिगत सर्वे
      
Advertisment