Advertisment

किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने पर लल्लू-ललन समेत 300 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए काले किसान कानूनों के विरुद्ध किए गए विरोध प्रदर्शन का यह सिला है. यूपी में योगी आदित्यनाथ की तानाशाही सरकार है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
अजय कुमार लल्लू

अजय कुमार लल्लू ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश के हजारों किसान कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं विपक्ष का साथ किसानों को मिल रहा है. किसानों के समर्थन में यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. उन्होंने 28 सितंबर को परिवर्तन चौक लखनऊ में प्रदर्शन किया था. इसके बाद लल्लू समेत 300 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गयी है. 

publive-image

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए काले किसान कानूनों के विरुद्ध किए गए विरोध प्रदर्शन का यह सिला है. यूपी में योगी आदित्यनाथ की तानाशाही सरकार है. यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि जिस कानून की जरूरत किसानों को नहीं है, सरकार उसे थोप रही है. यह किसानों के साथ अन्याय है. बता दें कि किसान आंदोलन का आज 10वां दिन है. किसान लगातार अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार और किसान के साथ पांचवें दौरे की भी बैठक बेनतीजा रही.

सरकार कानून में संशोधन करना चाहती है लेकिन किसान इसके पक्ष में नहीं है. किसान कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं सरकार ने अगली बैठक के लिए समय दिया है. जिसपर किसान नेताओं ने कहा कि अब भारत बंद के बाद ही बैठक होगी. किसान संगठनों द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. कल कई जगह पर पीएम मोदी का पुतला दहन किया गया था. इसके बाद अवार्ड वापसी भी हो रही है.  

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Uttar Pradesh FIR Ajay kumar lallu
Advertisment
Advertisment
Advertisment