/newsnation/media/media_files/2024/11/25/dmQpTWckNf0TekkLR5ud.jpg)
संभल हिंसा भड़काने को लेकर SP नेता पर FIR दर्ज
FIR Against SP Leader Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हिंसक झड़प हो गई. यह हिंसा तब भड़की, जब कोर्ट के आदेश पर संभल शाही जामा मस्जिद में सर्वे के लिए टीम पहुंची थी. सर्वे को देखते हुए इलाके में पहले ही भारी पुलिसबल तैनात कर दी गई थी. इसके बावजूद मंदिर के बाहर सर्वे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अचानक से पुलिसबल पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.
संभल हिंसा पर बड़ा एक्शन
भीड़ को आक्रोशित होता देख पुलिस ने हिंसक झड़प पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भी लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लिया. झड़प इतनी बढ़ गई कि उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इस हिंसक झड़प में अब तक 4 लोगों की मौत की खबर की पुष्टि की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव में जीत के बाद CM Yogi की बढ़ी सियासी धाक, 2027 के लिए तैयार सरकार
सपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज
इन सबके बीच संभल हिंसा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. हिंसा को भड़काने के आरोप में पुलिस ने संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्फ और सपा नेता सोहैब इकबाल के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.
30 नवंबर तक संभल में नहीं मिलेगी एंट्री
वहीं, ड्रोन की मदद से लगातार जामा मस्जिद पर प्रशासन अपनी नजर बनाई हुई है. इलाके में शांति व्यवस्था को बहाल करने के लिए मजिस्ट्रेट ने एक आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार कोई भी बाहरी नेता या व्यक्ति बिना आदेश के संभल में एंट्री नहीं ले सकता है. यह आदेश 30 नवंबर तक के लिए लागू किया गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: On the stone pelting incident in Sambhal, DIG, Moradabad Range, Muniraj G says "The current situation in Sambhal is peaceful. Police have been deployed at important places. Last night, we confirmed three deaths but today while undergoing treatment in… pic.twitter.com/kjYQp4sYZZ
— ANI (@ANI) November 25, 2024
क्या है पूरा मामला?
एक हिंदू संगठन की याचिका पर 19 नवंबर को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने संभल जामा मस्जिद में सर्वे का आदेश दिया था. आदेश का पालन करते हुए जैसे ही 24 नवंबर को सर्वे टीम जामा मस्जिद पहुंची. उन पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया. 29 नवंबर तक कोर्ट ने सर्वे टीम को रिपोर्ट पेश करने को कहा है. दरअसल, हिंदु संगठन का दावा है कि पहले यहां हरिहर मंदिर हुआ करता था, जिसे बाबर ने अपने शासनकाल में ध्वस्त कर दिया और यहां मस्जिद बनवा दिया.