Sambhal Violence Update: संभल हिंसा भड़काने को लेकर SP नेता पर FIR दर्ज, साजिश या घटना? जानिए सच

FIR Against SP Leader Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा के खिलाफ एसपी नेता समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. जामा मस्जिद सर्वे को लेकर बवाल मचा हुआ है.

FIR Against SP Leader Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा के खिलाफ एसपी नेता समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. जामा मस्जिद सर्वे को लेकर बवाल मचा हुआ है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sambhal violence accused

संभल हिंसा भड़काने को लेकर SP नेता पर FIR दर्ज

FIR Against SP Leader Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हिंसक झड़प हो गई. यह हिंसा तब भड़की, जब कोर्ट के आदेश पर संभल शाही जामा मस्जिद में सर्वे के लिए टीम पहुंची थी. सर्वे को देखते हुए इलाके में पहले ही भारी पुलिसबल तैनात कर दी गई थी. इसके बावजूद मंदिर के बाहर सर्वे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अचानक से पुलिसबल पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.

Advertisment

संभल हिंसा पर बड़ा एक्शन

भीड़ को आक्रोशित होता देख पुलिस ने हिंसक झड़प पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भी लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लिया. झड़प इतनी बढ़ गई कि उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इस हिंसक झड़प में अब तक 4 लोगों की मौत की खबर की पुष्टि की जा चुकी है. 

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में जीत के बाद CM Yogi की बढ़ी सियासी धाक, 2027 के लिए तैयार सरकार

सपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज

इन सबके बीच संभल हिंसा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. हिंसा को भड़काने के आरोप में पुलिस ने संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्फ और सपा नेता सोहैब इकबाल के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

30 नवंबर तक संभल में नहीं मिलेगी एंट्री

वहीं, ड्रोन की मदद से लगातार जामा मस्जिद पर प्रशासन अपनी नजर बनाई हुई है. इलाके में शांति व्यवस्था को बहाल करने के लिए मजिस्ट्रेट ने एक आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार कोई भी बाहरी नेता या व्यक्ति बिना आदेश के संभल में एंट्री नहीं ले सकता है. यह आदेश 30 नवंबर तक के लिए लागू किया गया है. 

क्या है पूरा मामला?

एक हिंदू संगठन की याचिका पर 19 नवंबर को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने संभल जामा मस्जिद में सर्वे का आदेश दिया था. आदेश का पालन करते हुए जैसे ही 24 नवंबर को सर्वे टीम जामा मस्जिद पहुंची. उन पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया. 29 नवंबर तक कोर्ट ने सर्वे टीम को रिपोर्ट पेश करने को कहा है. दरअसल, हिंदु संगठन का दावा है कि पहले यहां हरिहर मंदिर हुआ करता था, जिसे बाबर ने अपने शासनकाल में ध्वस्त कर दिया और यहां मस्जिद बनवा दिया.

UP News today uttar pradesh news yogi aditynath Sambhal Violence Sambhal Violence Update FIR Against SP Leader
      
Advertisment