उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गूगल के खिलाफ आईटी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने 2015 में गूगल सर्च के दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी देखी थी। जिससे उनकी भावना आहत हुई है।
सहारनपुर के एसपी (सिटी) कमल किशोर ने कहा, 'गूगल के खिलाफ वकील नंद किशोर की शिकायत के बाद आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।'
वहीं गूगल के प्रवक्ता ने कहा है कि शिकायत संबंधी कोई नोटिस अभी तक नहीं मिली है।
वकील नंद किशोर ने बुधवार को दायर शिकायत में कहा था कि गूगल पर राष्ट्रीय समाचार देखते समय उनकी नजर 2015 की एक सूची पर पड़ी, जिसमें मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी। इससे वह खुद और अन्य आहत हुए हैं।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन से जुड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau