Advertisment

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, यूपी में फिल्मों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

पद्मावती पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन देशभर में चल रहे विवाद को देखते हुए रिलीज टाल दी गई है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, यूपी में फिल्मों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

सीएम योगी से मिले मधुर भंडारकर (ट्विटर)

Advertisment

फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान यूपी में फिल्मों को बढ़ावा देने के मुद्दे पर चर्चा हुई।

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी और भंडारकर के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। मधुर ने सीएम से यूपी में फिल्मों की शूटिंग और नीतियों पर बात की।

यूपी में हो रहा है 'पद्मावती' का विरोध

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का यूपी में भी विरोध हो रहा है। यहां पर भी मूवी पर बैन लगा दिया गया है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि जब तक पद्मावती के विवादित हिस्से को नहीं निकाला जाएगा, तब तक यूपी में फिल्म रिलीज नहीं होगी।

गौरतलब है कि पद्मावती पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन देशभर में चल रहे विवाद को देखते हुए रिलीज टाल दी गई है। इसके साथ ही गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी और अब बिहार में भी फिल्म को बैन कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: पद्मावती फिल्म के विदेश में रिलीज पर रोक वाली याचिका SC ने की खारिज

Source : News Nation Bureau

Madhur Bhandarkar UP CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment