/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/28/83-cm.jpg)
सीएम योगी से मिले मधुर भंडारकर (ट्विटर)
फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान यूपी में फिल्मों को बढ़ावा देने के मुद्दे पर चर्चा हुई।
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी और भंडारकर के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। मधुर ने सीएम से यूपी में फिल्मों की शूटिंग और नीतियों पर बात की।
यूपी में हो रहा है 'पद्मावती' का विरोध
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का यूपी में भी विरोध हो रहा है। यहां पर भी मूवी पर बैन लगा दिया गया है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि जब तक पद्मावती के विवादित हिस्से को नहीं निकाला जाएगा, तब तक यूपी में फिल्म रिलीज नहीं होगी।
Film director Madhur Bhandarkar met UP CM Yogi Adityanath. pic.twitter.com/pWUbMELlyd
— ANI UP (@ANINewsUP) November 28, 2017
गौरतलब है कि पद्मावती पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन देशभर में चल रहे विवाद को देखते हुए रिलीज टाल दी गई है। इसके साथ ही गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी और अब बिहार में भी फिल्म को बैन कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: पद्मावती फिल्म के विदेश में रिलीज पर रोक वाली याचिका SC ने की खारिज
Source : News Nation Bureau