शामली में पत्रकार की पिटाई मामले में आरोपी जीआरपी जवानों के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले में जीआरपी इंस्पेक्टर राकेश कुमार और कांस्टेबल सुनील कुमार को पहले ही निलंबित कर दिया गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
शामली में पत्रकार की पिटाई मामले में आरोपी जीआरपी जवानों के खिलाफ केस दर्ज

शामली में पत्रकार अमित शर्मा की पिटाई मामले में आरोपी जीआरपी जवानों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जीआरपी थाने में एसओ राकेश कुमार और 3 पुलिसकर्मियों पर आईपीसी की धारा 323, 504,506, 364, 392 और 342 जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: दरवेश यादव हत्याकांड में तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

इस मामले में जीआरपी इंस्पेक्टर राकेश कुमार और कांस्टेबल सुनील कुमार को पहले ही निलंबित कर दिया गया है. डीजीपी ओपी सिंह ने एसपी जीआरपी मुरादाबाद को 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है. वहीं शामली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने कहा कि यह घटना 'दुर्भाग्यपूर्ण' थी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी में एकता की तस्वीर फिलहाल धुंधली, शिवपाल को साथ लाने से क्यों डर रहे हैं अखिलेश यादव

बता दें कि ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर को पत्रकार अमित शर्मा कवर करने मौके पर पहुंचे थे और हादसे की खबर कवरेज कर रहे थे. उसी दौरान एसओ राकेश कुमार भी मौके पर आ गए और खबर कवरेज करने का विरोध करने लगे. इसके बाद एसओ राकेश कुमार का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. इस हाथापाई में पत्रकार का कैमरा भी टूट गया. पीटने के बाद पत्रकार को हवालात में डाल दिया. बाद में पत्रकार को छोड़ दिया गया.

यह वीडियो देखें- 

Shamli journalist pitai grp Uttar Pradesh
      
Advertisment