UP पुलिस को मिला 'फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग' अवार्ड

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने 2019 का 'फिक्की पुलिसिंग अवार्ड' उत्तर प्रदेश पुलिस को दिया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
UP पुलिस को मिला 'फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग' अवार्ड

डीजीपी ओपी सिंह।

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने 2019 का 'फिक्की पुलिसिंग अवार्ड' उत्तर प्रदेश पुलिस को दिया है. बाल सुरक्षा और सर्विलांस एंड मॉनिटरिंग व महिला सुरक्षा श्रेणी का फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड-2019 भी इस साल उप्र पुलिस को मिला है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- जेटली का UP से ये खास नाता नहीं जानते होंगे आप

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने आईएएनएस को बताया, "ये सभी अवार्ड 23 अगस्त को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दिए गए. कुंभ मेला के दौरान अभूतपूर्व सुरक्षा और यातायात इंतजाम तथा वीवीआईपी ड्यूटी प्रबंधन के लिए अदर पुलिसिंग इनीशिएटिव श्रेणी का स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड भी इस बार फिक्की ने उत्तर प्रदेश पुलिस को ही दिया."

यह भी पढ़ें- कई घंटे सड़क पर किया एंबुलेंस का इंतजार, पुलिसकर्मी की गाड़ी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म 

सिंह ने कहा, "फिक्की जैसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सम्मानित संस्था द्वारा राज्य पुलिस को एक साथ इतने अवार्ड से नवाजे जाने पर गर्व होना स्वभाविक है. खास तौर पर तब जब सूबे की पुलिस का मैं महानिदेशक हूं."

Source : आईएएनएस

Uttar Pradesh police Up Dgp Op Singh Uttar Pradesh News In Hndi Breaking news
      
Advertisment