बकरी के बच्चे को फीमेल डॉग ने पिलाया दूध, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

सिराथू तहसील के हाशमी नगर में आश्चर्जनक तस्वीर देखने को मिली, फीमेल डॉग ने बकरी के बच्चे को अपना दूध पिलाया

सिराथू तहसील के हाशमी नगर में आश्चर्जनक तस्वीर देखने को मिली, फीमेल डॉग ने बकरी के बच्चे को अपना दूध पिलाया

author-image
Mohit Saxena
New Update
dog

कौशांबी जिले से एक हैरान कर देने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में एक फीमेल डॉग(बीच) बकरी के बच्चे को दूध पिलाती हुआ नज़र आ रही है. मज़ेदार बात यह है कि बकरी का बच्चा बड़े ही आराम से दूध पी रहा है. जी है, कुत्ता इंसानो से काफ़ी करीबी माना जाता है, कुत्ता की वफ़ादारी पर कई फिल्में भी बनी है. लेकिन इससे इतर सिराथू तहसील के हाशमी नगर में आश्चर्जनक तस्वीर देखने को मिली. जहां पर एक फीमेल डॉग ने बकरी के बच्चे को अपना दूध पिलाया. मजेदार बात यह है कि बकरी के बच्चे ने बड़े ही आराम से दूध पिया.

फीमेल डॉग के अंदर भी मां की ममता है

Advertisment

वहां पर मौजूद ताहिर रिजवी नाम के यूजर ने ये वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया साइड पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गई. लोग इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट कर रहे है. लोगों का कहना है कि भले ही ये जानवर है, लेकिन फीमेल डॉग के अंदर भी मां की ममता है. इसी ममता के चलते फीमेल डॉग ने बकरी के बच्चे को अपना दूध पिलाया.

ताहिर रिजवी ने बताया कि बकरी बच्चे को जन्म देने के बाद मार दी गयी थी और बकरी का मालिक भी किसी जरूरी काम से बाहर गया हुआ है. जिसके कारण उसने बकरी के बच्चे को दूध नहीं पिला पाया था. शायद बच्चा भूख से बेहाल था. लिहाजा उसने पास से गुजर रही फीमेल डॉग का दूध पीने लगा. शुरू में तो फीमेल डॉग ने इधर-उधर किया, लेकिन बाद में उसकी ममता जागी और फीमेल डॉग ने बकरी के बच्चे को दूध पिलाया.

Newsnationlatestnews newsnation strange baby goat Dog
Advertisment