/newsnation/media/media_files/2024/11/29/VP1KTCGqSEdq1MQdJrUl.jpg)
CM Yogi: उत्तर प्रदेश में हाल ही में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न हुए हैं. यहां 20 नवंबर को मतदान हुए, जिसके तहत मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीटों पर वोट डाले गए. इसमें बीजेपी ने 9 में से छह सीटों पर बंपर जीत हासिल की है. इसी खुशी के मौके पर आज यानी शुक्रवार (29 नवंबर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीत हासिल करने वाले विधायकों से मुलाकात की. इसके लिए लखनऊ में राज्य बीजेपी मुख्यालय में विधायकों का एक अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें सीएम योगी पहुंचे थे.
वो अब बस आरोप ही लगा सकते हैं...
मुख्यमंत्री ने समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि कुंदरकी और कटेहरी जैसी कठिन सीटों पर जीत पार्टी की रणनीति और कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास का नतीजा है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम ने विपक्ष पर अपने हमलावर तेवर में कहा कि उपचुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत से विपक्षी दलों में भय का माहौल है. वो अब बस आरोप ही लगा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी इससे भी बड़ी जीत दर्ज करेगी.
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा, मार्गदर्शन और नेतृत्व हरियाणा में एनडीए का हैट्रिक लगाना एक मिसाल है . इसके बाद महाराष्ट्र में भी भारी बहुमत से जीत हासिल किया और यूपी उपचुनाव में 9 में से 7 सीटों पर विजयी पताका लहराई. सीएम ने कहा कि हमने चुनाव से पहले 7 सीट जीतने की रणनीति बनाई थी, जिसे संगठन और कार्यकर्ताओं ने जमीन पर उतारने में कामयाब रही.
विपक्ष के मन में पैदा होगा डर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सातों विधानसभा में मिली जीत कार्यकर्ताओं और नेताओं के मजबूत प्रयास का नतीजा है. उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए यह जीत विपक्ष के मन में डर पैदा कर देगी. हमें जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा और सघन जनसंपर्क के माध्यम से सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना होगा. इससे 2027 में हम बड़े स्तर पर सफलता हासिल कर सकेंगे.
2027 में मिलेगा प्रचंड बहुमत
सीएम ने आगे कहा कि हमें आगे बढ़ने के लिए असफलता से सबक और अपनी सफलता से प्रेरणा लेनी होगी. यदि हम इसी सामूहिक भावना से कार्य करते रहे, तो 2027 में प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा. इस कार्यक्रम में जीत हासिल करने वाले विधायकों में मीरापुर सीट पर मिथिलेश पाल, कुंदरकी से बीजेपी विधायक रामवीर सिंह, फूलपुर से दीपक पटेल, खैर से सुरेंद्र दिलेर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्यशामिल शामिल रहीं.