Advertisment

तलाकशुदा बेटी की घर वापसी पर पिता ने किया दिल जीतने वाला काम, सामने आया वीडियो

कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. एक बेटी के बाप ने लोगों का दिल जीत लिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
kanpur video

वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

कानपुर के निरालानगर निवासी बीएसएनएल से रिटायर्ड अनिल कुमार सविता ने ऐसा कारनामा किया है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. इस घटना के बारे में जो भी सुन रहा है वह अनिल कुमार को सलाम कर रहा है. दरअसल, अनिल कुमार अपनी तलाकशुदा बेटी को गाजे-बाजे के साथ ससुराल से अपने घर लाए. अनिल कुमार ने अपनी बेटी उर्वी की शादी 2016 में विमाननगर चकेरी निवासी गोपाल प्रसाद के बेटे आशीष रंजन से कराई थी. आशीष कंप्यूटर इंजीनियर हैं और दिल्ली में काम करते हैं. शादी के बाद दोनों दिल्ली में रहते थे लेकिन उनके बीच कोई रिश्ता सही नहीं चला.

पिता ने लगाया गंभीर आरोप

उर्वी के पिता का आरोप है कि दहेज में कार और फ्लैट की मांग कर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. इसके अलावा सास बेटी को उसके रूप-रंग को लेकर भी ताने देती थी. उन्होंने बताया कि फ्लैट खरीदकर दे दिया था, लेकिन दामाद इसे अपने नाम कराना चाहता था. इसी वजह से उसने उर्वी को परेशान करना और पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि पहले पुलिस की मदद ली लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. 

ये भी पढ़ें- सेल्फीबाज युवक ने तोड़ दी Pawan Singh की कार...फिर जो हुआ, देखें VIDEO

बेटी के ससुराल पहुंचे

अंत में पिता को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा. उर्वी का तलाक 28 फरवरी को हुआ. इसी शनिवार को जब बेटी दिल्ली से कानपुर आई तो उर्वी का परिवार मलिक के गेस्ट हाउस में इकट्ठा हुआ. इसके बाद वे बेटी के ससुराल पहुंचे, जहां उन्होंने घर के दरवाजे पर चुन्नी बांधी और बेटी को अपने घर ले आए. इस दौरान उर्वी के आंसू भी बहने लगे.

पिता ने अपनी बेटी को अलग अंदाज में ले आए मायके

ये देखकर आस-पास के लोग यह देखने के लिए बाहर आ गए कि क्या हो रहा है? साल 2016 में जिस तरह से पिता ने अपनी बेटी को विदा किया था, उसी अंदाज में वह अपनी बेटी को पूरे गाजे-बाजे के साथ सुसराल से मायके लेकर आए. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनिल कुमार अपनी बेटी को बड़े धूमधाम से घर ले जा रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Viral News Kanpur News Hindi Kanpur News kanpur
Advertisment
Advertisment
Advertisment