उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ रिश्तों की मर्यादाएं तोड़ी हैं, बल्कि पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है. यहां एक महिला को अपनी ही बेटी के ससुर से प्यार हो गया. दोनों के बीच यह रिश्ता इतना गहरा हो गया कि उन्होंने अपने-अपने परिवार को छोड़कर साथ जीने का फैसला कर लिया.
महिला की बेटी की शादी महज तीन साल पहले 2022 में हुई थी. बताया जा रहा है कि महिला का पति एक ट्रक ड्राइवर है, जो अक्सर महीनों के लिए घर से बाहर रहता है. इसी दौरान उसकी पत्नी का उसकी बेटी के ससुर से संबंध बन गया.
पति का आरोप है कि उसकी अनुपस्थिति में पत्नी अपने समधी को घर बुलाया करती थी और दोनों घंटों साथ वक्त बिताते थे. यहां तक कि बच्चों को दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था.