जेवर एयरपोर्ट को जमीन देने वाले किसान कर रहै है धरना प्रदर्शन

यमुना अथॉरिटी के बाहर आज सैकड़ों की संख्या में किसान धरना प्रदर्शन करने पहुंचे हैं. यह धरना प्रदर्शन करने वाले वह किसान हैं, जिन्होंने अपनी जमीन जेवर एयरपोर्ट के लिए यमुना अथॉरिटी को दी है और उसका मुआवजा भी लिया है. लेकिन आज किसान यमुना अथॉरिटी के बाहर इसलिए बैठे हैं क्योंकि यमुना अथॉरिटी उन्हें जहां पर स्थापित करवा रही है वह उस जगह पर नहीं रहना चाहते. किसानों का कहना है कि वहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इसीलिए जिस गांव से उनको हटाया गया है, उसके जगह उनके बताए गए दूसरे गांव में उनको स्थापित किया जाए.

author-image
IANS
New Update
kisan protest

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

यमुना अथॉरिटी के बाहर आज सैकड़ों की संख्या में किसान धरना प्रदर्शन करने पहुंचे हैं. यह धरना प्रदर्शन करने वाले वह किसान हैं, जिन्होंने अपनी जमीन जेवर एयरपोर्ट के लिए यमुना अथॉरिटी को दी है और उसका मुआवजा भी लिया है. लेकिन आज किसान यमुना अथॉरिटी के बाहर इसलिए बैठे हैं क्योंकि यमुना अथॉरिटी उन्हें जहां पर स्थापित करवा रही है वह उस जगह पर नहीं रहना चाहते. किसानों का कहना है कि वहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इसीलिए जिस गांव से उनको हटाया गया है, उसके जगह उनके बताए गए दूसरे गांव में उनको स्थापित किया जाए.

Advertisment

इस धरना प्रदर्शन में सबसे ज्यादा रन्हैरा गांव के किसान अपने परिवार और बच्चों के साथ शामिल हुए हैं. रन्हैरा गांव के किसान परिवारों का आज यमुना अथॉरिटी के बाहर सुबह से ही प्रदर्शन चल रहा है. यमुना अथॉरिटी से किसानों की मांग है की रन्हैरा गांव से विस्थापित कर मॉडलपुर गांव में शिफ्ट किया जाए. किसानों का कहना उनकी सहमति पूरी है.

जेवर एयरपोर्ट में किसान ने अपना सब सरकार को दे दिया है. लेकिन किसानों की आवाज और दर्द को भी अथॉरिटी को सुनना चाहिए. किसानों ने अथॉरिटी और सरकार से मांग की है कि उन्हें यमुना खादर में शिफ्ट ना किया जाए क्योंकि वहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है ना तो पक्की सड़क ना बिजली और ना ही पानी की पूरी व्यवस्था है. बड़ी संख्या में किसानों को देखकर एहतियात के तौर पर वहां पर पुलिस बल को लगाया गया है फिलहाल अभी शांतिपूर्ण तरीके से किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है और अपनी मांगों पर किसान अड़े हुए हैं.

Source : IANS

Farmers protesting Yamuna Authority hindi news Jewar Airport
      
Advertisment