उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद दलित, किसान और गरीब को टॉप एजेंडा में रखने के लिए कहा था।
गोरखपुर में योगी ने कहा, 'जब मुझे सीएम के रूप में उन्होंने (पीएम) भेजा तो कहा, एजेंडा में किसान, दलित और गरीबी होना चाहिये।'
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' उद्देश्य के साथ काम कर रही है।
मुख्यमंत्री गोरखपुर एयरपोर्ट पर महायोगी गोरखनाथ सिविल टर्मिनल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस मौके पर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा भी मौजूद थे।
और पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने सहारनपुर दंगे के मुख्य आरोपी चंद्रशेखर को हिमाचल से किया गिरफ्तार
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के विकास के लिए यह टर्मिनल उपयोगी साबित होगा। पैसेंजर को बेहतर सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री गोरखपुर में अपने घर में करीब 100 दलितों के साथ बुधवार को खाना खायेंगे। योगी गोरखपुर के कैम्पियरगंज विधानसभा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे।
आपको बता दें की सहारनपुर में दलित और राजपूत के बीच हुए संघर्ष के बाद राज्य प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। दलितों का आरोप है कि सरकार कार्रवाई में पक्षपात कर रही है।
और पढ़ें: मेरठ कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को कहा 'पप्पू', पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता
HIGHLIGHTS
- योगी आदित्यनाथ ने कहा, जब सीएम के रूप में पीएम ने भेजा तो कहा, एजेंडा में किसान, दलित होना चाहिये
- गोरखपुर एयरपोर्ट पर महायोगी गोरखनाथ सिविल टर्मिनल का उद्घाटन करने पहुंचे थे योगी
- सहारनपुर दंगे के बाद गोरखपुर में 100 दलितों के साथ भोजन करेंगे योगी आदित्यनाथ
Source : News Nation Bureau