नोट बंदी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है। लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद पैदा हुआ संकट केंद्र सरकार का बनाया हुआ है। सरकार के इस फैसले से जनता परेशान है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मदद करें जिससे उनके खेतों में लगी फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके। सरकार के इस फैसले को जनता के लिए परेशानी भरा कदम बताते हुए कहा कि राज्य सरकारों को कैश की जानकारी नहीं है।
पारिवारिक झगड़े को लेकर मीडिया के एक सवाल में उन्होंने कहा कि परिवार में कितना भी झगड़ा हो पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल ही रहेगा।
HIGHLIGHTS
- नोटबंदी के फैसले से जनता परेशान -अखिलेश
- किसान की मदद करे केंद्र -अखिलेश