/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/18/94-AKHLESHYADAV.jpg)
अखिलेश यादव (फाइल फोटो )
नोट बंदी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है। लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद पैदा हुआ संकट केंद्र सरकार का बनाया हुआ है। सरकार के इस फैसले से जनता परेशान है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मदद करें जिससे उनके खेतों में लगी फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके। सरकार के इस फैसले को जनता के लिए परेशानी भरा कदम बताते हुए कहा कि राज्य सरकारों को कैश की जानकारी नहीं है।
Farmers are in crisis, this is not a natural disaster but one created by the Central Govt: CM Akhilesh Yadav #DeMonetisationpic.twitter.com/lMhrcHDqkk
— ANI UP (@ANINewsUP) November 18, 2016
पारिवारिक झगड़े को लेकर मीडिया के एक सवाल में उन्होंने कहा कि परिवार में कितना भी झगड़ा हो पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल ही रहेगा।
HIGHLIGHTS
- नोटबंदी के फैसले से जनता परेशान -अखिलेश
- किसान की मदद करे केंद्र -अखिलेश