यूपी: लोन का पैसा नहीं देने पर वसूली के लिए आए एजेंट ने किसान पर चढ़ा दी ट्रैक्टर, मौके पर मौत

यूपी के सीतापुर में ट्रैक्टर के लोन की इएमआई नहीं देने पर एक लोन रिकवरी एजेंट पर ज्ञान चंद्र नाम के किसान को ट्रैक्टर से रौंद देने का आरोप लगा है।

यूपी के सीतापुर में ट्रैक्टर के लोन की इएमआई नहीं देने पर एक लोन रिकवरी एजेंट पर ज्ञान चंद्र नाम के किसान को ट्रैक्टर से रौंद देने का आरोप लगा है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
यूपी: लोन का पैसा नहीं देने पर वसूली के लिए आए एजेंट ने किसान पर चढ़ा दी ट्रैक्टर, मौके पर मौत

प्रतीकात्मक फोटो

यूपी के सीतापुर में ट्रैक्टर के लोन की इएमआई नहीं देने पर एक लोन रिकवरी एजेंट पर ज्ञान चंद्र नाम के किसान को ट्रैक्टर से रौंद देने का आरोप लगा है। खेत में ही किसान की मौत हो गई।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक निजी फायनेंस कंपनी के 5 एजेंट किसान ज्ञान चंद्र से ट्रैक्टर के लोन कि रिकवरी के लिए आए थे। ज्ञान चंद्र खेत में काम कर रहे थे उसी वक्त एजेंट ने लोन के पैसे देने को कहा।

बीते दिनों ही 35000 रुपये दिए जाने के बाद भी एजेंट पैसों की मांग कर रहे थे और किसान के समय मांगने पर ट्रैक्टर की चाबी हाथ से खींच ली और लेकर जाने लगे।

ज्ञान चंद्र के भाई ओम प्रकाश के मुताबिक, 'ट्रैक्टर को ले जाता देखकर एजेंट को रोकने के लिए उनके बड़े भाई आगे आ गए जिसके बाद आंखों के सामने ही एजेंट ने उनपर गाड़ी चढ़ा दी।'

यह भी पढ़ें: भारत प्रशांत में शक्ति संतुलन, अमेरिकी रक्षा रणनीति का मकसद: मैटिस

वहीं पुलिस कह रही है कि लोन के पैसे नहीं देने पर एक एजेंट ट्रैक्टर लेकर जाने लगा वहीं दूसरे एजेंट ने किसान को जान बूझकर ट्रैक्टर के आगे धक्का दे दिया।

पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में छोटे किसानों को लोन और उसके ब्याज की वजह से खुदकुशी तक करने की कई बार नौबत आ चुकी है। कई किसानों ने लोन नहीं चुका पाने पर मौत को भी गले लगा लिया है।

यह भी पढ़ें: लंगूर से हुआ इंसान का विकास, गलत है डार्विन का सिद्धांत: केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह

Source : News Nation Bureau

loan recovery agent farmer crushed to death Uttar Pradesh Farmer
Advertisment