/newsnation/media/media_files/2026/01/02/shyam-bihari-lal-2026-01-02-18-31-54.jpg)
Shyam bihari lal
UP News: उत्तर प्रदेश के फरीदपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का हार्ट अटैक से निधन. उनके अचानक चले जाने से न सिर्फ बरेली जिला बल्कि प्रदेश की राजनीति में शोक की लहर है. खास बात यह है कि निधन से ठीक एक दिन पहले ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था. गुरुवार को बधाइयां स्वीकार करने वाले विधायक के निधन की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया.
आखिर हुआ क्या था
घटना शुक्रवार दोपहर की है. बरेली के सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की एक बैठक चल रही थी. बैठक में कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे. इसी दौरान डॉ. श्याम बिहारी लाल को अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ. शुरुआत में उन्होंने इसे सामान्य समझा, लेकिन कुछ ही देर में उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डॉक्टरों को बुलाया और एंबुलेंस से उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल मेडिसिटी ले जाया गया.
इलाज के दौरान मौत
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया. सीपीआर समेत सभी जरूरी मेडिकल प्रयास किए गए, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. कुछ समय बाद डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि कर दी. इस खबर के सामने आते ही सर्किट हाउस और पूरे जिले में माहौल गमगीन हो गया.
सीएम योगी सहित अखिलेश यादव ने जताया दुख
फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath condoles the demise of Faridpur MLA Dr Shyam Bihari Lal. pic.twitter.com/17Hb3dCo5z
— ANI (@ANI) January 2, 2026
वहीं अखिलेश यादव ने भी दुख जताया और कहा कि बरेली की फरीदपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक श्याम बिहारी लाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
बरेली की फरीदपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक श्री श्याम बिहारी लाल जी का निधन, अत्यंत दुःखद !
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 2, 2026
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।
भावभीनी श्रद्धांजलि ! pic.twitter.com/cti7FeyEXP
क्या है श्याम बिहारी लाल का बैकग्राउंड
डॉ. श्याम बिहारी लाल को एक सरल, मिलनसार और जमीन से जुड़े नेता के तौर पर जाना जाता था. वह आम लोगों से सीधे संवाद करते थे और क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से सुनते और उठाते थे. फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान थी. वह लगातार दूसरी बार बीजेपी के विधायक चुने गए थे.
राजनीति के साथ-साथ शिक्षा जगत में भी उनका सम्मान था. वह महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रह चुके थे. उनके निधन से विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र भी शोक में हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर बिमल छाजेड़ बताते हैं कि ठंडे तापमान के चलते शरीर खुद को गर्म नहीं रख पाता है जिस वजह से दिल की नसें सिकुड़ने लगती हैं. ऐसे में दिल को खून पंप करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है. इसलिए अपनी डाइट का ध्यान रखें. खाने में ताजी सब्जियों, फलों और साबुत अनाज को शामिल करें. साथ ही गुनगुना पानी पिएं. सर्दियों में ऐसा पानी पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या से निजात मिलता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us