UP News: फरीदपुर से BJP विधायक श्याम बिहारी लाल की बीच मीटिंग में हार्ट अटैक से मौत, कल ही मनाया था जन्मदिन

UP News: फरीदपुर से बीजेपी विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया. जन्मदिन के अगले दिन हुई इस घटना से बरेली समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर है.

UP News: फरीदपुर से बीजेपी विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया. जन्मदिन के अगले दिन हुई इस घटना से बरेली समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Shyam bihari lal

Shyam bihari lal

UP News: उत्तर प्रदेश के फरीदपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का हार्ट अटैक से निधन. उनके अचानक चले जाने से न सिर्फ बरेली जिला बल्कि प्रदेश की राजनीति में शोक की लहर है. खास बात यह है कि निधन से ठीक एक दिन पहले ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था. गुरुवार को बधाइयां स्वीकार करने वाले विधायक के निधन की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया.

Advertisment

आखिर हुआ क्या था

घटना शुक्रवार दोपहर की है. बरेली के सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की एक बैठक चल रही थी. बैठक में कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे. इसी दौरान डॉ. श्याम बिहारी लाल को अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ. शुरुआत में उन्होंने इसे सामान्य समझा, लेकिन कुछ ही देर में उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डॉक्टरों को बुलाया और एंबुलेंस से उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल मेडिसिटी ले जाया गया.

इलाज के दौरान मौत

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया. सीपीआर समेत सभी जरूरी मेडिकल प्रयास किए गए, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. कुछ समय बाद डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि कर दी. इस खबर के सामने आते ही सर्किट हाउस और पूरे जिले में माहौल गमगीन हो गया.

सीएम योगी सहित अखिलेश यादव ने जताया दुख

फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. 

वहीं अखिलेश यादव ने भी दुख जताया और कहा कि बरेली की फरीदपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक श्याम बिहारी लाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.

क्या है श्याम बिहारी लाल का बैकग्राउंड

डॉ. श्याम बिहारी लाल को एक सरल, मिलनसार और जमीन से जुड़े नेता के तौर पर जाना जाता था. वह आम लोगों से सीधे संवाद करते थे और क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से सुनते और उठाते थे. फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान थी. वह लगातार दूसरी बार बीजेपी के विधायक चुने गए थे.

राजनीति के साथ-साथ शिक्षा जगत में भी उनका सम्मान था. वह महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रह चुके थे. उनके निधन से विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र भी शोक में हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर बिमल छाजेड़ बताते हैं कि ठंडे तापमान के चलते शरीर खुद को गर्म नहीं रख पाता है जिस वजह से दिल की नसें सिकुड़ने लगती हैं. ऐसे में दिल को खून पंप करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है. इसलिए अपनी डाइट का ध्यान रखें. खाने में ताजी सब्जियों, फलों और साबुत अनाज को शामिल करें. साथ ही गुनगुना पानी पिएं. सर्दियों में ऐसा पानी पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या से निजात मिलता है.

यह भी पढ़ें: BPL 2025-26 Coach Death: मैच शुरू होने से पहले कोच को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुई मौत, कैपिटल्स की टीम में पसरा मातम

BJP UP Bareilly
Advertisment