logo-image

कथित रूप से 'जय श्रीराम' न बोलने पर युवक को जिंदा जलाया, पुलिस का दावा कुछ और

उत्तर प्रदेश के चंदौली में कथित रूप से 'जय श्रीराम' न बोलने पर एक मुस्लिम लड़के को कुछ लोगों ने जिंदा जला दिया.

Updated on: 29 Jul 2019, 10:03 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के चंदौली में कथित रूप से 'जय श्रीराम' न बोलने पर एक मुस्लिम लड़के को कुछ लोगों ने जिंदा जला दिया. जिससे लड़का 45 फीसदी तक जल गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उसका BHU के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. पीड़ित लड़के की पहचान 17 साल के खालिद के रूप में हुई है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि खालिद को कुछ लोगों ने तब जला दिया, जब उसने 'जय श्री राम' का नारा लगाने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें- जेल तक भेजे जा सकते हैं आजम खान, कार्रवाई के मामले में जानें स्‍पीकर के अधिकार

अस्पताल के कैमरा में लड़के ने बयान दिया कि जय श्री राम बोलने से मना करने पर उसे आग लगा दी गई. उसने कहा, 'मैं दुधारी पुल पर टहल रहा था जब चार लोगों ने मेरा अपहरण कर लिया। उनमें से दो लोगों ने मेरे हाथ बाध दिए और तीसरा व्यक्ति मेरे ऊपर केरोसिन तेल डालने लगा। इसके बाद उन्होंने आग लगा दी और भाग गए.'

हालांकि इस मामले में चंदौली के एसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि लड़के ने अलग-अलग बयान दिए हैं, जो जांच में झूठे पाए गए, इसलिए यह संदिग्ध लगा और चश्मदीद गवाह ने उसे खुद को घूरते हुए देखा. एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा, 'लड़का 45 फीसदी जला है, जो अस्पताल में भर्ती है. लड़के ने अलग-अलग लोगों को अलग-अलग बयान दिए थे, इसलिए यह संदिग्ध लगा. पुलिस ने उन स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की निगरानी की, जिनका उल्लेख किया और पाया कि वह उन स्थानों पर नहीं था.'

यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान वाली गली' के हिंदू अब भी कर रहे हैं भारतीय होने का इंतजार

एसपी का कहना है कि जांच में पता चला है कि घटनास्थल से 1.5 किमी दूर एक मजार के पास ये लड़का सुबह 4 बजे के पास पहुंचा हो सकता है. उन्होंने बताया कि पुलिस को वहां पर लड़के की चप्पल और अधजले कपड़े मिले हैं. पुलिस का कहना है कि लड़के ने 3 लोकेशन का जिक्र किया. जब इन तीनों लोकेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो यह लड़का उसमें नहीं दिखा. एसपी का दावा किया कि कुछ लोगों के द्वारा पीड़ित और उसकी मां को बरगला गया कि अगर इस घटना को 'जय श्रीराम' से जोड़ दिया जाए तो यह बड़ा मुद्दा बनेगा, जिसके कारण आर्थिक मदद मिल सकती है.

यह वीडियो देखें-