यूपी: अयोध्या में पकड़े गए 8 संदिग्धों से एटीएस कर रही पूछताछ

शुक्रवार रात करीब दो बजे रामजन्म भूमि चेकपोस्ट के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जीप में सवार आठ युवकों को संदेह के आधार पर रोका और हिरासत में ले लिया।

शुक्रवार रात करीब दो बजे रामजन्म भूमि चेकपोस्ट के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जीप में सवार आठ युवकों को संदेह के आधार पर रोका और हिरासत में ले लिया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपी: अयोध्या में पकड़े गए 8 संदिग्धों से एटीएस कर रही पूछताछ

अयोध्या में पकड़े गए 8 संदिग्ध

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम जन्मभूमि चेकपोस्ट के पास पुलिस ने संदेह के आधार पर राजस्थान निवासी आठ मुस्लिम युवकों को हिरासत में लिया है।

Advertisment

एटीएस की टीम सुरक्षा बिंदुओं के आधार पर युवकों के बारे में और छानबीन कर रही है। एटीएस के उपमहानिरीक्षक असीम अरुण ने बताया कि शुक्रवार रात करीब दो बजे रामजन्म भूमि चेकपोस्ट के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जीप में सवार आठ युवकों को संदेह के आधार पर रोका और हिरासत में ले लिया।

असीम के मुताबिक, 'युवकों ने अपने नाम नागौर (राजस्थान) के सदर थानाक्षेत्र स्थित खलीलनगर गांव बासने निवासी सईद, मदनी, इरफान, अब्दुल वाहिद, शकील, साकिर, रजा व हुसैन बताए। सूचना पाकर एटीएस के एएसपी राजेश साहनी व अन्य अधिकारियों ने अयोध्या जाकर सभी युवकों से पूछताछ की।'

असीम ने बताया कि पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं और 15 नवंबर को जीप से जियारत के लिए निकले थे। वे अजमेर शरीफ, आगरा, कासगंज, बहराइच से अयोध्या होते हुए अकबरपुर बसखारी के किछौछा शरीफ दरगाह जा रहे थे।

एटीएस अधिकारियों के मुताबिक, इन युवकों के बारे में नागौर पुलिस से जानकारी ली गई। पुलिस ने इन युवकों का कोई आपराधिक रिकार्ड होने से इनकार किया है। इनसे सुरक्षा से जुड़े सभी जरूरी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Ayodhya Faizabad Uttar Pradesh Ram Janambhoomi
Advertisment