Video: उत्तर प्रदेश के इटावा में एबुंलेस नहीं मिलने पर 15 साल के बेटे का शव कंधे पर लाद कर ले गया मजदूर

उत्तरप्रदेश के इटावा जिले में एक पिता को अपने बेटे का शव कंधे पर रखकर जाना पड़ा।

उत्तरप्रदेश के इटावा जिले में एक पिता को अपने बेटे का शव कंधे पर रखकर जाना पड़ा।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
Video: उत्तर प्रदेश के इटावा में एबुंलेस नहीं मिलने पर 15 साल के बेटे का शव कंधे पर लाद कर ले गया मजदूर

बेटे का शव कंधे पर रखकर जाता पिता

एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हो गई। उत्तरप्रदेश के इटावा जिले में एक पिता को अपने बेटे का शव कंधे पर रखकर जाना पड़ा। अस्पताल ने शव को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस तक मुहैया नहीं कराई जो गरीबों के लिए फ्री है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक बेटे के पैरों के दर्द के इलाज के लिए उदवीर उसे इटावा के जिला अस्पताल लाया था। उदयवीर का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके बेटे का इलाज नहीं किया। डॉक्टरों ने उसे बिना देखे ही मृत घोषित कर दिया और उसे अस्पताल से ले जाने के लिए कह दिया। 

इसे भी पढ़ें: असम: भाई का शव साइकिल पर ले जाता दिखा शख्स, सीएम सोनोवाल का है विधानसभा क्षेत्र

उदयवीर ने बताया कि उसके बाद वह बेटे के शव को कंधे पर रखकर अस्पताल परिसर से बाहर निकल आया और एम्बुलेंस व शव वाहन के लिए चिल्लाता रहा लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। उदयवीर का गांव अस्पताल से सात किलोमीटर दूर था लेकिन बेटे को कंधे पर लाद कर वह गांव के लिए चल पड़ा। 

उदयवीर ने कहा, 'किसी ने मुझे नहीं बताया कि मैं अपने बेटे के शव को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस का हकदार हूं या नहीं।' जब वह अस्पताल से बेटे के शव को कंधे पर लेकर बाहर निकला तो किसी ने मोबाइल पर इसका वीडियो बना लिया था। उदयवीर बेटे के शव को बाइक से घर लेकर गए। 

इसे भी पढ़ें: नाले में पड़ा मिला 11वीं के छात्र का शव, ज्योमेट्री बॉक्स के इक्विपमेंट को हथियार बनाकर किया कत्ल

वहीं सीएमओ डॉ राजीव कुमार यादव का कहना है कि दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएमएस डॉ. अशोक पालीवाल का कहना है कि डॉक्टर ने बच्चे को देखा था वह पहले ही मर चुका था। इसके बाद पिता उसको लेकर चला गया उसने किसी से एम्बुलेंस या शव वाहन के लिए नहीं कहा।

HIGHLIGHTS

  • इटावा के सरकारी अस्पताल में मजदूर को नहीं मिली बेटे का शव ले जाने के लिए एंबुलेंस
  •   बेटे का शव कंधे पर रखकर अस्पताल से निकला, बाद में किसी की मदद से बाइक पर ले गया 

Source : News Nation Bureau

Etawah
      
Advertisment