हांगकांग युवती ​तीन साल से फेसबुक कर रही थी चैट, एक दिन मैनपुरी के दिव्यांग किशन को मिला सरप्राइज

फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद युवती हांगकांग से मैनपुरी पहुंची, किशन दोनों पैरों से लाचार है. माया की अभी शादी नहीं हुई है.  

फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद युवती हांगकांग से मैनपुरी पहुंची, किशन दोनों पैरों से लाचार है. माया की अभी शादी नहीं हुई है.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
hongkong girl

माया तमंग और किशन (social media)

फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद एक युवती अपने दोस्त से मिलने के लिए हांगकांग से मैनपुरी पहुंच गई है. हांगकांग से मैनपुरी पहुंची युवती के मामले ने सीमा हैदर के    मामले को ताजा कर दिया है. लोगों की जुबान पर एक और सीमा हैदर का मामला  सामने आ गया है. पबजी गेम के दौरान हुई दोस्ती के बाद सीमा हैदर भी पाकिस्तान से भारत देश में पहुंच गई थी. वहीं सीमा हैदर का मामला भी कई महीनो तक सुर्खियों में रहा था. अब हांगकांग से मैनपुरी पहुंची युवती माया तमंग की 3 साल पहले से उनकी दोस्ती फेसबुक के जरिए देवरा थाने के गांव मानपुर हरी निवासी किशन से हुई थी. 

दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ

Advertisment

फेसबुक के जरिए ही दोनों में बातों का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद माया तमंग अपने फेस बुक दोस्त किशन से मिलने के लिए हांगकांग से फ्लाइट के जरिए दिल्ली  पहुंची और दिल्ली से मैनपुरी पहुंच गई. किशन की फेसबुक पर माया तमंग से बात करना   शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. एक दूसरे से दोनों तीन साल तक बातें करते रहे. इस बीच माया तमंग अपने दोस्त से मिलने के लिए  हांगकांग से मैनपुरी आ गई. अचानक माया को देखकर किशन के परिजन हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें: Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर डटे किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करेंगे, 14 दिसंबर तय हुई तारीख

किशन से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई

किशन से मिलने मैनपुरी पहुंची माया तमंग मूल रूप से अरुणाचल प्रदेश की निवासी हैं.  वर्तमान में वह हांगकांग में रहती है. माया हांगकांग में केयरटेकर के रूप में बच्चों की देखभाल का काम करती है. बीते तीन सालों से उसकी किशन से फेसबुक के जरिए  दोस्ती हुई. शादी जैसी बात के बारे में उसने कुछ भी सोचा नहीं. 11 दिसंबर की शाम उसकी दिल्ली से हांगकांग वापसी की फ्लाइट भी है. इस दौरान वह किशन और उसके परिवार के बीच रहने के लिए मैनपुरी पहुंचा.

किशन दोनों पैरों से दिव्यांग है

हांगकांग की माया तमंग से दोस्ती को लेकर किशन ने भी कहा है कि उसकी माया से सिर्फ दोस्ती है. शादी के बारे में अभी तक कुछ सोचा नहीं. दोनों के बीच दोस्ती शादी   के बंधन तक पहुंचेगी या नहीं, इसकी चर्चा परिवावाले दबी जुबान से कर रहे है. पूरे मामले में खास बात यह है कि किशन दोनों पैरों से दिव्यांग है. अभी उसकी शादी भी  नहीं हुई है. वहीं हांगकांग से आई माया तमंग की शादी नहीं हुई है. 

Mainpuri newsnation Newsnationlatestnews Facebook Facebook Friend Hongkong
Advertisment