बीएसपी से बर्खास्त नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
बीएसपी से बर्खास्त नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

नसीमुद्दीन सिद्दीकी (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। योगी से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चा है कि सिद्दीकी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं।

Advertisment

हालांकि सिद्दीकी ने मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। सिद्दीकी ने कहा है कि उनकी सुरक्षा में कटौती नहीं की जाए। उन्होंने कहा, 'सीएम से जेड श्रेणी की सुरक्षा बरकरार रखने की मांग की और कहा कि उन्हें हाईकोर्ट के आदेश पर सुरक्षा का यह घेरा प्राप्त हुआ था।'

आपको बता दें की बीएसपी ने पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में सिद्दीकी को पार्टी से निकाल दिया था। खबर है कि अब सिद्दीकी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं। ऐसे में योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद यह अटकलें लगाई जा रही है कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप लगाया है कि वह बहुत बड़ा ब्लैकमेलर हैं। मायावती ने कहा कि नसीमुद्दीन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को मेंबरशिप के नाम पर ठगने का काम किया है। वहां के लोगों ने इनके बारे में काफी शिकायतें की थी। शिकायतों के बाद उनको बातचीत के लिए बुलाया जा रहा था लेकिन कई बार आग्रह के बाद भी वह नहीं आए।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath BSP Naseemuddin siddiqui
      
Advertisment