नसीमुद्दीन सिद्दीकी (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। योगी से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चा है कि सिद्दीकी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं।
हालांकि सिद्दीकी ने मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। सिद्दीकी ने कहा है कि उनकी सुरक्षा में कटौती नहीं की जाए। उन्होंने कहा, 'सीएम से जेड श्रेणी की सुरक्षा बरकरार रखने की मांग की और कहा कि उन्हें हाईकोर्ट के आदेश पर सुरक्षा का यह घेरा प्राप्त हुआ था।'
Lucknow: Former BSP leader Naseemuddin Siddiqui arrives to meet CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/3Wb57Zhls0
— ANI UP (@ANINewsUP) May 15, 2017
आपको बता दें की बीएसपी ने पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में सिद्दीकी को पार्टी से निकाल दिया था। खबर है कि अब सिद्दीकी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं। ऐसे में योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद यह अटकलें लगाई जा रही है कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप लगाया है कि वह बहुत बड़ा ब्लैकमेलर हैं। मायावती ने कहा कि नसीमुद्दीन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को मेंबरशिप के नाम पर ठगने का काम किया है। वहां के लोगों ने इनके बारे में काफी शिकायतें की थी। शिकायतों के बाद उनको बातचीत के लिए बुलाया जा रहा था लेकिन कई बार आग्रह के बाद भी वह नहीं आए।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau