उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार को कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रमोद तिवारी मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि पिछले साल 10 मई को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल सिद्दीकी को पार्टी से निकाल दिया था।
दोनों पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप था। बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया था कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर टिकट बांटने में पैसा लेने का भी आरोप लगा है।
जिसके बाद 27 मई को नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने नई पार्टी 'राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा' बना ली।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी को अल्पसंख्यक समुदाय के बीच बड़ा नेता माना जाता है। उनके कांग्रेस में शामिल होने पर आगामी चुनावों में इसका फायदा पार्टी को मिल सकता है।
और पढ़ें: गोरखपुर दंगा- CM योगी आदित्यनाथ को इलाहाबाद HC से बड़ी राहत, नहीं होगी दोबारा जांच
Source : News Nation Bureau