/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/29/94-upmetroprojects.png)
Expected Metro Projects in UP (Getty Images)
दिल्ली में मेट्रो-रेल के सफल परिचालन ने भारत के अन्य बड़े शहरों को अपनी यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए इस विकल्प की ओर देखने को मजबूर कर दिया है। दूसरे राज्य अपने विभिन्न शहरों में इसे लागू करने की राह पर बढ़ चले हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश इसमें बाजी मारता दिख रहा है।
अखिलेश सरकार का सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट यानि लखनऊ मेट्रो जल्द ही उत्तर प्रदेश की राजधानी में दौड़ती नजर आयेंगी। नोएडा और गाज़ियाबाद तो पहले से ही दिल्ली मेट्रो से कनेक्टेड हैं, लेकिन उसके बाद लखनऊ मेट्रो का काम लगभग पूरा हो चुका है। 1 दिसंबर को लखनऊ मेट्रो अपने ट्रायल रन की शुरुआत करेगी और 26 मार्च से आम जनता को सेवा देना शुरु कर देगी।
यह भी पढ़ें-ट्रायल रन के लिए तैयार लखनऊ मेट्रो,1 दिसंबर को हरी झंडी दिखायेंगे सीएम अखिलेश यादव
कहां-कहां चल रहा है मेट्रो का काम
जहां लखनऊ में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी के साथ करीब-करीब पूरा होने के करीब है। वहीं राज्य के दूसरे बड़े शहरों में मेट्रो का निर्माण प्राथमिकता में है। ऐसे में चुनावी सरगर्मी के इस दौर में मेट्रो रेल देंगी चुनाव में अखिलेश सरकार को विकास का मुद्दा।
कानपुर मेट्रो
अखिलेश सरकार ने चुनावी एजेंडे में न होते हुए भी कानपुर को दी मेट्रो की सौगात दी। बड़ा व्यापारिक केंद्र होने के कारण यहां की जनसंख्या भी ज्यादा है। 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। करीब 32 किलोमीटर की इस मेट्रो ट्रेन चलो की योजना में 17 हजार करोड़ से अधिक की लागत आयेगी।
आगरा मेट्रो
आगरा एक बड़ा पर्यटक केंद्र है यहां देश-विदेश के सैलानी आते हैं। राज्य सरकार ताज नगरी में मेट्रो की शुरुआत करने जा रही है। मेट्रो प्रोजेक्ट का डीपीआर लगभग तैयार हो चुका है। अब जल्द ही आगरा जिला प्रशासन इसे मंजूरी के लिए सरकार के पास भेज देगा।
यह भी पढ़ें-DMRC ने नवंबर 2016 में निकाली नोएडा मैट्रो के लिए भर्तियां
वाराणसी मेट्रो
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में जल्द ही मेट्रो दौड़ती नजर आयेगी। वाराणसी एक धार्मिक पर्यटन केंद्र है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मैट्रो रेल की विस्तृत परियोजना की अंतिम रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की इस मंजूरी के बाद प्रदेश में 4000 करोड़ रुपए के निवेश के आसार हैं।
मेरठ मेट्रो
मेरठ औद्योगिक शहर है। आगरा और मेरठ मेट्रो का काम अगले साल जून से शुरू होने की उम्मीद है। लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इन शहरों की मेट्रो की डीटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट गुरुवार को शासन को सौंप दी। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों शहरों में मेट्रो के प्रयॉरिटी सेक्शन पर जून 2022 में मेट्रो दौड़ने लगेगी। बताया जा रहा है कि मेरठ में मेट्रो के प्रस्तावित प्रोजेक्ट पर करीब 12 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
Source : News Nation Bureau