एग्जिट पोल 2017: उत्तर प्रदेश में मोदी लहर, बीजेपी को दो तिहाई बहुमत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मोदी लहर की बदौलत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इतिहास रच सकती है। न्यूज 24-चाणक्य ने एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 403 सीटों में से 285 सीटें मिल सकती है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
एग्जिट पोल 2017: उत्तर प्रदेश में मोदी लहर, बीजेपी को दो तिहाई बहुमत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मोदी लहर की बदौलत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इतिहास रच सकती है। न्यूज 24-चाणक्य ने एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 403 सीटों में से 285 सीटें मिल सकती है। वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस ने बीजेपी को 251 से 279 सीटें दी है।

Advertisment

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को सर्वे एजेंसियों ने दूसरे स्थान पर रखा है। हालांकि अधिकांश एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिखाया गया है। यानी, राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन सकती है।

न्यूज 24-चाणक्य
बीजेपी को 285 सीट मिलने का अनुमान
कांग्रेस-समाजवादी पार्टी को मिल सकती है 88 सीट
बीएसपी के खाते में जा सकती है 27 सीट

इंडिया टुडे-एक्सिस
बीजेपी को 251-279 सीटें मिलने का अनुमान
कांग्रेस-समाजवादी पार्टी को 88 से 112 सीट मिलने का अनुमान
बीएसपी को 28 से 42 सीटें मिल सकती है
अन्य 6 से 15 सीटें मिल सकती है

और पढ़ें: गोवा में बीजेपी का जलवा बरकरार, नहीं चला केजरीवाल का जादू

एबीपी-लोकनीति-सीएसडीएस
बीजेपी को 164 से 176 सीटें मिलने का अनुमान
समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के गठबंधन को 156 से 169 सीटें मिलने का अनुमान
बीएसपी को 60 से 72 सीटें मिल सकती है

टाइम्स नाऊ-वीएमआर
बीजेपी को 190 से 210 सीटें जीत सकती है
सपा-कांग्रेस को 110 से 130 सीटें मिलने का अनुमान
बीएसपी को 57 से 74 सीटें मिल सकती हैं
अन्य के हिस्से में आठ सीटें मिल सकती है

और पढ़ें: अखिलेश यादव ने कहा, मायावती से गठबंधन से इनकार नहीं (Video)

इंडिया टीवी-सी वोटर
बीजेपी 155 से 167 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है
सपा-कांग्रेस को 133 से 147 सीटें मिलने का अनुमान
बीएसपी को 81 से 93 सीटों पर जीत मिल सकती है
आठ से 20 सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवारों जीत सकते हैं

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • सर्वे एजेंसी न्यूज 24-चाणक्य का दावा, बीजेपी को मिल सकती है 285 सीट
  • एग्जिट पोल में इंडिया टुडे-एक्सिस ने बीजेपी को 251 से 279 सीटें दी
  • कई सर्वे एजेंसियों ने किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिखाया

Source : News Nation Bureau

Exit Polls 2017 UP Election 2017 Poll agencies BJP
      
Advertisment