न्यूज स्टेट एक्सक्लूसिव: शिवपाल यादव ने कहा, 'नहीं दूंगा इस्तीफा'

उत्तर प्रदेश सरकार में कद्दावर मंत्री शिवपाल यादव ने न्यूज स्टेट से खास बातचीत में कहा कि वह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। 2017 के चुनाव में मैं उसे निभाऊंगा।

उत्तर प्रदेश सरकार में कद्दावर मंत्री शिवपाल यादव ने न्यूज स्टेट से खास बातचीत में कहा कि वह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। 2017 के चुनाव में मैं उसे निभाऊंगा।

author-image
Jeevan Prakash
New Update
न्यूज स्टेट एक्सक्लूसिव: शिवपाल यादव ने कहा, 'नहीं दूंगा इस्तीफा'

शिवपाल सिंह यादव

उत्तर प्रदेश सरकार में कद्दावर मंत्री शिवपाल यादव ने न्यूज स्टेट से खास बातचीत में कहा कि वह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। 2017 के चुनाव में मैं उसे निभाऊंगा। साथ ही उन्होंने सुरक्षा कम किये जाने की ख़बरों को खारिज करते हुए कहा, 'मेरी सुरक्षा नहीं हटाई गई है।'

Advertisment

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने आगे कहा, 'मैं यूपी कैबिनेट का हिस्सा हूं। मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। मैं उसे निभाऊंगा।'

और पढ़ें: अखिलेश ने कहा, 'मैंने कुछ फैसले अपने आप लिए हैं, कुछ फैसले नेताजी के कहने पर भी लिए हैं'

आपको बता दें कि पिछले दिनों एसपी सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेकर शिवपाल यादव को सौंप दी थी। इस बात से नाराज अखिलेश ने शिवपाल यादव से पीडब्ल्यूडी, राजस्व और सिंचाई जैसे अहम मंत्रालय ले लिए थे। अब शिवपाल यादव अखिलेश से नाखुश बताए जा रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav mulayam singh Shivpal Singh Yadav
      
Advertisment