फर्जी एनकाउंटर मामले में लखनऊ के पूर्व डिप्टी मेयर सहित 4 को उम्रकैद की सजा

लखनऊ की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को एक फर्जी एनकाउंटर मामले में यहां के पूर्व डिप्टी मेयर और तीन अन्य लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

लखनऊ की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को एक फर्जी एनकाउंटर मामले में यहां के पूर्व डिप्टी मेयर और तीन अन्य लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
फर्जी एनकाउंटर मामले में लखनऊ के पूर्व डिप्टी मेयर सहित 4 को उम्रकैद की सजा

सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को एक फर्जी एनकाउंटर मामले में यहां के पूर्व डिप्टी मेयर और तीन अन्य लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

Advertisment

गौरतलब है कि यह फर्जी एनकाउंटर लखनऊ के अलीगंज इलाके में 24 साल पहले हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

लखनऊ के पूर्व डिप्टी मेयर अभय सेठ, अलीगंज ट्रेड यूनियन के तत्कालीन महासचिव अशोक मिश्रा और दो सिपाहियों रामचंद्र सिंह और शिवभूषण तिवारी को कोर्ट ने दोषी करार किया था।

वहीं अलीगंज के तत्कालीन स्टेशन अधिकारी डी डी एस राठौड़ और सिपाही मुंशीलाल पर भी इस मामले में आरोप पत्र तय किए गए थे लेकिन ट्रायल के दौरान दोनों की मौत हो गई थी।

सजा का ऐलान करते हुए कोर्ट ने कहा कि मुकदमें की कार्रवाई बताती है चारों व्यक्ति फर्जी एनकाउंटर में शामिल थे।

अलीगंज पुलिस ने दावा किया था कि इन्होंने 26 फरवरी 1994 को एनकाउंटर में एक गैंगस्टर गोपाल मिश्रा को गोली मारी थी। लेकिन उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने 11 दिसंबर 1997 को सीबी-सीआईडी को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे।

जांच में सीबी-सीआईडी ने पाया था कि यह एक फर्जी एनकाउंटर था और आईपीसी और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट जमा किया गया था।

और पढ़ें: तीन तलाक के बाद अब SC में ‘निकाह हलाला’ का विरोध करेगी मोदी सरकार

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh encounter Fake Encounter Luknow Aliganj fake encounter aliganj
      
Advertisment