/newsnation/media/media_files/2026/01/28/up-minister-2026-01-28-16-02-31.jpg)
उत्तर प्रदेश के सभी गांवों को जल्द ही नल से शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी. जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में 40 हजार से अधिक योजनाओं का निर्माण किया गया है. ये अंतिम चरण में है. मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री स्तरीय नीतिगत संवाद में उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताईं.
40 हजार से ज्यादा योजनाओं का निर्माण
इस बीच जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जानकारी दी कि जल जीवन मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में 40 हजार से अधिक योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है. ये करीब पूर्ण होने की ओर अग्रसर है. इन योजनाओं के पूरा होने पर गांवों को नल से शुद्ध पेयजल की आपूति हो सकेगी. मंत्री ने जानकारी दी कि बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के अधिकतर गांवों में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल मिलने जा रहा है. इसकी वजह से क्षेत्र की महिलाओं के जीवन में अभूतपूर्व बदलाव होगा.
कार्यक्रम के दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जानकारी दी कि 15 अगस्त 2019 तक उत्तर प्रदेश में केवल 5 लाख 16 हजार ग्रामीण परिवार को नल से जल दिया गया था. प्रदेश के कुल ग्रामीण परिवारों का मात्र 1.93 प्रतिशत था.
बिजली बिल का भुगतान नहीं हो पा रहा था
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जानकारी दी कि जल जीवन मिशन में पूर्व निर्मित ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने के बाद योजनाओं का संचालन और अनुरक्षण ग्राम पंचायतों की ओर से किया जाता रहा. ऐसे में ग्राम पंचायतों के पास पर्याप्त वित्तीय संसाधन एवं तकनीकी दक्षता न होने की वजह से योजनाओं पर बिजली बिल का भुगतान नहीं हो पा रहा था. इसके बाद रखरखाव न होने के कारण अधिकतर योजनाएं बंद हो जाती थीं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us