महाशिवरात्रि से पहले ही काशी में बाबा के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़, प्रयागराज से पहुंच रहे श्रद्धालु

महाशिवरात्रि से पहले ही काशी में लोगों का तांता लगा रहा है. बाबा विश्वनाथ के दर्शनों के लिए महाकुंभ में पहुंची भीड़ अब वाराणसी की ओर रुख कर रही है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
kashi vishwanath new

kashi vishwanath (social media)

महाशिवरात्रि से पहले वाराणसी में श्रद्धालुओं की संख्या में लगाता बढ़ोतरी देखी जा रही है. 26 फरवरी को महाकुंभ का अंतिम दिन होगा. ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्नान के लिए यहां पर पहुंच रही है. यह भीड़ काशी का रुख कर रही है. ऐसे में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. मीडिया से बातचीत के दौरान लोगों को कहना है कि यहां पर बहुत भीड़ है और इस वजह से मंदिर के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है. कुछ श्रद्धालुओं का कहना है कि सुबह दर्शन के लिए लाइन में पांच घंटे खड़ा होना पड़ा. 

Advertisment

सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए

लोगों का कहना है कि अब प्रयागराज से अधिक वाराणसी में भीड़ बढ़ रही है. ऐसे में मंदिर में दर्शन के लिए समय लग रहा है. वहीं, श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि वाराणसी में महाशिवरात्रि का पर्व को लेकर काफी भीड़ यहां पर पहुंंच सकती है. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए करीब 20 से 25 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में  सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

वर्तमान समय में रोजाना 7 से 8 लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. ऐसे में यातायात डायवर्जन लागू किया गया है. इसके के साथ यात्रियों को दर्शन में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अलग व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि वाराणसी में वर्तमान समय में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है. ऐसे में ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है.

आपको बता दें कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है. ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ काशी पहुंच सकती है. लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. घाट से लेकर सड़कों पर लोगों का जनसैलाब देखा जा रहा है. इस भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन अलर्ट है. 

Mahashivratri कब है महाशिवरात्रि varanasi महाशिवरात्रि
      
Advertisment