माफिया अतीक अहमद और अशरफ के अंत के 2 साल बाद भी आतंक बरकरार, 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी

माफिया अतीक अहमद और अशरफ के अंत को 2 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी आतंक खत्म नहीं हुआ है. अतीक अहमद के शूटर रहे नन्हा पाल ने ठेकेदार अशोक पाल से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime

crime

माफिया अतीक अहमद और अशरफ का दो साल पहले अंत हो गया था. लेकिन अभी भी उसका आतंक बरकरार है. प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कटहुला गांव में एक ठेकेदार से मारपीट का मामला सामने आया है. ऐसा आरोप है कि कभी अतीक अहमद के शूटर रहे नन्हा पाल ने ठेकेदार अशोक पाल से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. इसे मना करने पर नन्हा ने अशोक को बेरहमी से पीटा और पिस्टल की बट उसके सिर पर मारा. पीड़ित ने इस केस की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने केवल एनसीआर को दर्ज करके मामले को रफा-दफा कर दिया.

Advertisment

पुलिस का संरक्षण प्राप्त  

अशोक पाल का आरोप है कि नन्हा पाल को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है. यही वजह है कि वह कानूनी कार्रवाई से बच रहा है. नन्हा पाल अतीक अहमद का खास कहा जाता है. 2021 में उसके अवैध निर्माण को गिरा दिया गया था. इस पर बुलडोजर चलाया गया था. इसके बाद भी वह अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय पाया गया है. प्रयागराज और कौशांबी में गैंग के सदस्य जमीन पर कब्जा और वसूली जैसी वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं. 

आर्थिक अपराध जारी

पुलिस के अनुसार, अतीक गैंग की हिंसक गतिविधियां कम हुई हैं. मगर आर्थिक अपराध जारी हैं. अक्टूबर 2024 में अतीक के बेटे अली को गैंग लीडर बनाया गया. इसके साथ 11 साथियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई. पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने संयुक्त जांच टीम बनाई. टीम अतीक गैंग की मौजूदा गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार कर रही है. इस मामले में एसीपी धूमनगंज ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: New Toll System: एक मई से लागू होगा नया टोल सिस्टम? क्या बंद हो जाएगा FASTag सिस्टम, ये हैं आपके सवालों के जवाब

ये भी पढ़ें:  Delhi: राजधानी में लाउडस्पीकर पर सख्ती, इस्तेमाल से पहले लेनी होगी अनुमति, वरना लगेगा इतने लाख का जुर्माना

atiq ahmed
      
Advertisment