logo-image

एटा: मिड डे मील खाने से 40 से अधिक छात्र बीमार, डीएम ने दिये जांच के आदेश

एटा के कस्तूरबा गांधी स्कूल में मिड डे मील खाने से 40 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं। इन बच्चों को फूड प्वाइज़निंग हो गई है और इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Updated on: 16 Mar 2018, 02:36 PM

नई दिल्ली:

एटा के कस्तूरबा गांधी स्कूल में मिड डे मील खाने से 40 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं। इन बच्चों को फूड प्वाइज़निंग हो गई है और इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अमित किशोर ने मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिये हैं। साथ ही कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

छात्रों की तबीयत बिगड़ने से स्कूल में अफरा तफरी मच गई। अभिभावक भी स्कूल और अस्पताल आकर बच्चों की जीनकारी ले रहे हैं।

पीड़ित बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग के कारण इन बच्चों की हालत बिगड़ी है।

खराब मिड-डे मील की शिकायत पर पहले भी स्कूल में हंगामा हो चुका है। इस घटना से अभिभावकों में नाराज़गी है।

और पढ़ें: लोकसभा सोमवार तक स्थगित, टीडीपी का अविश्वास प्रस्ताव नहीं हुआ स्वीकार