नदी में डूबते हुए ऑपरेटर को बचाने गया इंजीनियर, जानें फिर क्या हुआ

ग्रामीणों के अनुसार सर्वेयर ऑपरेटर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसे डूबता देख इंजीनियर उसे बचाने के लिया गया

ग्रामीणों के अनुसार सर्वेयर ऑपरेटर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसे डूबता देख इंजीनियर उसे बचाने के लिया गया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
नदी में डूबते हुए ऑपरेटर को बचाने गया इंजीनियर, जानें फिर क्या हुआ

(सांकेतिक फोटो)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) में कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझिगवां में एक पुल निर्माण करा रही कंपनी के 1 इंजीनियर (Engineer) और सर्वेयर ऑपरेटर की डूबने से मौत हो गई. सर्वेयर का शव घटना के 1 घंटे और इंजीनियर का 5 घंटे बाद बरामद ‌हुआ था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- 2022 के UP चुनाव में प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री पद की दावेदार बनें, कांग्रेसियों की मांग

मझिगवां में सोन नदी पर पुल का निर्माण कर रहा सर्वेयर ऑपरेटर महाराष्ट्र और इंजीनियर आंध्र प्रदेश का निवासी था. ग्रामीणों के अनुसार सर्वेयर ऑपरेटर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसे डूबता देख इंजीनियर उसे बचाने के लिया गया और वह भी गहरे पानी में डूब गया. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों नदी के किनारे नहा रहे थे. यह देख लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी में एकता की तस्वीर फिलहाल धुंधली, शिवपाल को साथ लाने से क्यों डर रहे हैं अखिलेश यादव

गांव के ग्राम प्रधान नकतवार लक्ष्मी चंद यादव ने गांव के मल्लाहों को भेज कर मदद की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियर पार्थ साईं पुत्र लक्ष्मण राव निवासी जिला गोदावरी आंध्रप्रदेश व् दूसरा सर्वेयर ऑपरेटर अक्षय पुत्र दत्ता निवासी जिला चारखोल महाराष्ट्र का रहने वाले थे.

HIGHLIGHTS

  • सोनभद्र में 2 लोगों की डूबने से मौत
  • एक पुल निर्माण करा रही कंपनी के थे इंजीनियर और सर्वेयर ऑपरेटर
  • इंजीनियर का शव 5 घंटे बाद हुआ बरामद 
Uttar Pradesh Sonbhadra Son river drowning in Son river 2 engineer died in son river
Advertisment