ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दिए अपने ही विभाग के कार्यों की विजिलेंस जांच के आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने ही विभाग के कार्यों के जांच के आदेश दिए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Shrikant Sharma

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने ही विभाग के कार्यों के जांच के आदेश दिए हैं. ऊर्जा विभाग में पिछले दो सालों में ई-टेंडरिंग के माध्यम से जारी हुए कार्यों की विजिलेंस जांच की जाएगी. माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर ऊर्जा मंत्री ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं. जांच के दायरे में सौभाग्य योजना के तहत कराए गए काम भी आएंगे. विजिलेंस जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त करवाई की बात भी कही जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ के हजरतगंज चौराहे का नाम बदला, अब अटल चौराहा के नाम से जाना जाएगा

जानकारी के मुताबिक, पिछले दो सालों में ऊर्जा विभाग में ई-टेंडरिंग के माध्यम से करीब 15 से 20 हजार करोड़ रुपये के काम जारी किए गए हैं. अब ऊर्जा मंत्री के आदेश पर इन सभी कार्यों की जांच की जाएगी. विजिलेंस जांच में इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि कहीं अधिकारियों और ठेकेदारों ने मिलकर ई-टेंडरिंग के माध्यम जारी हुए कामों में कोई धांधली तो नहीं की है.

यह भी पढ़ें- मथुरा पुलिस की अजब कहानी: ठगों को पकड़ने के बजाय कर रही सचेत, जानिए पूरा मामला

गौरतलब है कि ऊर्जा विभाग में अधिकारियों के भ्रष्टाचार की खबर पहले भी आ चुकी हैं. कई मामलों में जांच भी चल रही है और कई लोगों के खिलाफ कारवाई भी हो चुकी है. इससे पहले भी ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा विभाग में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के कार्यों की जांच के आदेश जारी किए जा चुके हैं.

यह वीडियो देखें- 

Uttar Pradesh Shrikant Sharma
      
Advertisment