New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/19/rape-45.jpg)
शर्मनाकः शादी के दिन ही नवविवाहिता को अगवा कर किया गैंगरेप( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शर्मनाकः शादी के दिन ही नवविवाहिता को अगवा कर किया गैंगरेप( Photo Credit : फाइल फोटो)
हापुड़ (Hapur) में शादी के दिन ही नवविवाहिता (Newly Married) का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप (gangrape) का मामला सामने आया है. आरोपियों ने दो दिन तक उसे बंधक बनाए रखा. घटना के बाद पीड़िता को थाना देहात क्षेत्र में आरोपी फेंककर फार हो गए.
Hapur: A newly married woman was allegedly abducted and gang-raped yesterday. Rajesh Singh, DSP says,"The woman was married on January 17 and went missing a day after. She was found today morning and was sent for medical examination. We are investigating the matter". pic.twitter.com/yPJ0LuS1aK
— ANI UP (@ANINewsUP) January 19, 2020
डीएसपी राजेश सिंह ने कहा कि महिला की 17 जनवरी को ही शादी हुई थी. शादी के अगले दिन से ही लापता था. रविवार सुबह महिला ने अपने साथ गैंगरेप की जानकारी दी. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला हापुड़ से हाफिजपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां नवविवाहिता को ससुराल से अगवा कर गैंगरेप किया. दो अज्ञात युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दो दिन तक पीड़िता को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया. शादी के दिन ही ससुराल से नवविवाहिता को अगवा कर ले गए थे. दो दिन बाद नवविवाहिता को थाना देहात क्षेत्र में फेंककर आरोपी फरार हो गए. पीड़िता ने अश्लील वीडियो भी बनाने की आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. डीएसपी राजेश सिंह का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau